Wednesday, April 24, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेदाउद इब्राहिम की करोड़ों की संपत्ति जप्त करने का रास्ता साफ

दाउद इब्राहिम की करोड़ों की संपत्ति जप्त करने का रास्ता साफ

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाऊद इब्राहिम की मुंबई स्थित करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी सरकार सीज करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दाऊद की मां अमीना बाई कासकर और दाऊद की बहन हसीना पारकर की याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि दाऊद की यह प्रॉपर्टी मुंबई के नागपाड़ा इलाके में है और दाऊद की बहन और मां का इस पर कब्जा था। फिलहाल, दाऊद की मां और बहन की मौत हो चुकी है।

साल 1988 में सरकार ने दाऊद की इस प्रॉपर्टी को सीज कर दिया था। स्मगर्लस की प्रॉपर्टी सीज करने के कानून के तहत यह कारवाई की गई थी। हालांकि, सरकार के इस फैसले के विरोध में अमीना कासकर और हसीना पारकर ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। ट्रिब्यूनल कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट से अपनी याचिका खारिज होने के बाद दाऊद की बहन और मां ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी दोनों की याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि दाऊद इब्राहिम साल 1993 के मुंबई बम धमाकों का आरोपी है। इस हमले में 257 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। इस हादसे के बाद दाऊद इब्राहिम देश छोड़कर भाग गया था।

साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यथास्थिति का आदेश दिया था। सरकार का दावा है कि उसने अमीना कासकर और हसीना पारकर को प्रॉपर्टी के लीगल पेपर दिखाने के लिए कई बार कहा था, लेकिन दोनों की तरफ से प्रॉपर्टी के कोई भी कानूनी दस्तावेज नहीं सौंपे गए। बताया जाता है कि दाऊद की मां और बहन के नाम पर मुंबई में 7 रिहायशी प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें से 2 अमीना बी के नाम पर और 5 प्रॉपर्टी हसीना पारकर के नाम पर हैं। दाऊद इब्राहिम यूनाइटेड नेशन सिक्युरिटी काउंसिल द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित किया जा चुका है। दक्षिण मुंबई में दाऊद का एक होटल और एक गेस्ट हाउस सरकार पहले ही नीलाम कर चुकी है। इसके अलावा कई और देशों में भी भारत ने दाऊद की प्रॉपर्टी सीज करायी है। दाऊद इब्राहिम के बारे में कहा जाता है कि फिलहाल वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की निगरानी में पाकिस्तान में रह रहा है।

साभार- इंडियन एक्सप्रेस से

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार