आप यहाँ है :

निर्देशक रंजन सिंह को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

टेलिविजन निर्देशन में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए पटना के बहादुरपुर के मूल निवासी निर्देशक रंजन कुमार सिंह को अमेरिका के सेंट मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि दी गई। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के मयूर विहार स्थित होटल हॉलिडे इन में आयोजित किया गया था। टीआरपी किंग के नाम से चर्चित रंजन कुमार सिंह पहले ऐसे टेलिविजन निर्देशक हैं जिन्हे यह डॉक्टरेट की उपाधि दी गई है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से पासआउट रंजन सिंह ने अब तक 93 टेलिविजन धारावाहिकों को निदेशित किया है।

उनके द्वारा निर्देशित पापुलर टीवी सीरियल हैं ये हैं चाहतें,स्वराज,कांटेलाल एंड सन्स, नागिन, नागिन 2, नागिन 3, नागिन 4 और नागिन 5,नागिन 7, कवच 2, प्यार की कसौटी,विध्नहर्ता गणेश,बेवफा से वफा,आज लिखेंगे कल, प्यार की कसौटी,चंद्रकांता,ब्रम्हराक्षस,कसम,कलश,ये कहां आगये हम,प्यार को हो जाने दो,थपकी प्यार की,महाराणा प्रताप, मेरी आशिकी तुमसे है, कुमकुम भाग्य, कैसा ये इश्क है, ये हैं मोहब्बतें सावित्री,भागोवाली,जगजननी मां दुर्गा,अखियों के झरोखों से,राम मिलाए जोड़ी,तेरे मेरे सपने,बालिका बधू,विवाह,बेटियां,मायका,माता की चौकी,अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजौ,हादसा,सीआईडी और जय हनुमान तथा रावण आदि। उन्हे माइथोलॉजिकल शो का मास्टर डायरेक्टर माना जाता है। इस डॉक्टरेट की उपाधि के मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होने इसका सारा श्रेय अपने दर्शकों, प्रसंशकों, अपनी मां और पत्नी प्रीति सिंह को दिया हैं।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top