आप यहाँ है :

डॉक्सएप पर मात्र ८ मिनट में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह मिलेगी

नई दिल्ली। ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श प्रदान वाले प्लेटफॉर्म डॉक्सऐप पर अब आठ मिनट में विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया ला सकता है। कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि डिजिटल युग में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह के लिए घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं रह गयी है। उसके ऐप पर पूरे देश में कहीं भी घर बैठे बीमारियों का इलाज कराया जा सकता है और विशेषज्ञों की राय ली जा सकती है।

उसने कहा कि अब तक उसके प्लेटफॉर्म पर 10 लाख परामर्श पूरे हो चुके हैं और रोज़ाना 3,000 से ज़्यादा मरीज़ डॉक्सऐप की मदद से विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले रहे हैं। उसने कहा कि उसके उपयोगकर्ताओं में 50 फीसदी लोग मंझोले और छोटे शहरों के हैं। उसके प्लेटफॉर्म पर तीन हजार विशेषज्ञ चिकित्सक भी जुड़े हुये हैं। अब यह ऐप हिन्दी में भी है।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top