Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeपुस्तक चर्चाडॉ. दीपक की पुस्तक लाईब्रेरीज फॉर एवरीवन का कुलपति डॉ. जोशी...

डॉ. दीपक की पुस्तक लाईब्रेरीज फॉर एवरीवन का कुलपति डॉ. जोशी ने किया विमोचन

कोटा। श्विक सार्वजनिक ग्रंथालयों समेत भारतीय सार्वजनिक पुस्तकालयों का पाठक केन्द्रित सर्वेक्षण आधारित इनेली साउथ एशिया मेंटर डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष राजकीय सारवजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा द्वारा लिखित ग्रंथ “ लाईब्रेरीज फॉर एवरीवन : वन स्टेप ए हेड टुवार्ड्स हेल्थी , थ्राईविंग एण्ड लिवेबल कम्युनिटीज” का लोकार्पण डा. डी .सी .जोशी कुलपति कृषि विश्वविधालय कोटा द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर डा. डी .सी .जोशी ने “लाईब्रेरीज फॉर एवरीवन : वन स्टेप ए हेड टुवार्ड्स हेल्थी , थ्राईविंग एण्ड लिवेबल कम्युनिटीज” ग्रंथ को लेकर कहा कि – यह सामुदायिक एवं सार्वजनिक पुस्तकालयों की वैश्विक पुस्तकालय सेवाओं का “ गेटवे ऑफ नोलेज” है जो पाठको एवं सार्वजनिक पुस्तकालयो के लिये रेडी रेकनर की तरह उपयोगी साबित होगा ।

इस अवसर पर इस ग्रंथ के लेखक डा दीपक ने कहा कि – पीपुल्स लाईब्रेरीयन होने के नाते यह ग्रंथ मेने अपने युरोपीयन ट्योर के दौरान किये गये अनुभव एवं वर्तमान मे उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं को सम्म्लित करते हुये पाठक केन्द्रित सेवाओं पर लिखा है जो सार्वजनिक पुस्तकालयो के क्षेत्र मे रुचि रखते है उनके लिये “ आई ऑपनर” सांबित होगा ।

इस लोकार्पण मे इस ग्र्ंथ के टाइपो एडीटर योगेन्द्र सिंह तंवर तथा लेखराज शर्मा ब्यूरो चीफ महानगर टाईम्स उपस्थित थे । टाइपो एडीटर योगेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि – “ देशी एवं विदेशी पाठकों की ऑपिनीयन पर आधारित यह ग्रंथ पुस्तकालय संस्क़ृति का मिलाप दर्शाता है । लेखराज शर्मा ब्युरो चीफ महानगर टाईम्स ने कहा कि यह ग्रंथ बताता है कि कैसे 20 वी सदी का लाईब्रेरियन जो कि समाज मे परिवर्तन लाता था वह बदलते परिवेश मे प्रिस्ट , मोंक, स्कॉलर , लिटरेरी मेन इत्यादि की भुमिका निभाकर जन जागरण का कार्य कर रहे है ।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार