आप यहाँ है :

हिंदी ओलंपियाड के प्रयासों की सराहना

आधुनिक हिंदी के युग द्रष्टा भारतेंदु जी ने लिखा है :
“निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।”

आप सभी साथियों की शुभेक्षा और सहयोग से हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन हिंदी भाषा के संवर्धन एवं विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है।
हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन को माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने अपने आशीर्वचनों से प्रोत्साहित भी किया है।

माननीय शिक्षा मंत्री जी ने हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन को “अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2022 – पुरस्कार वितरण समारोह” एवं “अमृत कुम्भ सम्मान” के लिए भी बधाई दी।

हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन के बारे में अधिक जानने के लिए www.hindiolympiad.com पर जायें।

हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन के विषय में:-
हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन दिल्ली सरकार द्वारा पंजीकृत शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था है। हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन का उद्देश्य हिंदी भाषा को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समृद्ध बनाना है।
हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व को बढ़ाने के साथ-साथ इसके व्यापक रूप से छात्रों का परिचय कराना भी है जिससे वे सरल, रोचक एवं सहज भाव से हिंदी भाषा का ज्ञान प्राप्त कर सकें। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों में हिंदी भाषा का विकास करने एवं उनकी प्रतिभा को उभारने हेतु “अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलिंपियाड” एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करना एवं प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत करना भी सम्मिलित हैं।

कोई प्रश्न होने पर कृपया हमें [email protected] पर ईमेल करें।

हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन नई दिल्ली
8860552255, 8860557755
[email protected]
www.hindiolympiad.com

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top