Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेदंगों की जाँच रिपोर्ट में आजतक दोषी

दंगों की जाँच रिपोर्ट में आजतक दोषी

उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर दंगा ढाई साल बाद एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल यूपी असेंबली इन्वेस्टिगेशन कमिटी ने हिंदी न्यूज चैनल आजतक और अंग्रेजी न्यूज चैनल हेडलाइंस टुडे के स्टिंग को लेकर विधानसभा में अपनी जांच रिपोर्ट पेश कर दी है, जिसमें उसने इस स्टिंग को झूठा करार दिया है।

मंगलवार को कमिटी ने कहा, ‘17-18 सितंबर 2013 को आजतक और हेडलाइंस टुडे न्यूज चैनल द्वारा प्रसारित किया गया स्टिंग ऑपरेशन गलत था। जांच के दौरान यूपी के मंत्री आजम खान के दबाव में कई संदिग्ध लोगों को छोड़े जाने और एफआईआर को बदले जाने की बातें साबित नहीं हो पाई हैं।’ इस मामले में कमिटी ने चैनल के स्टाफ मेंबर और अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की है।

कमिटी ने मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद, आउटपुट हेड मनीष कुमार, एसआईटी एडिटर दीपक शर्मा, रिपोर्टर अरुण सिंह, रिपोर्टर हरीश शर्मा, हेडलाइन्स टुडे के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल, न्यूज एंकर पुण्य प्रसून वाजपेयी, गौरव सावंत, पद्मजा जोशी को समाजवादी पार्टी के नेता व यूपी राज्यमंत्री आजम खां की अवमानना का दोषी पाया गया है।

सात सदस्यीय कमेटी के सभापति सतीश कुमार निगम ने अपनी जांच रिपोर्ट सदन में पढ़ कर सुनाई।

उन्होंने कहा कि सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, (सौहार्द बिगाड़ने), 295ए (किसी धर्म का अपमान करने), जान-बूझकर झूठ बोलने की धारा 200, इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख की कूट रचना के लिए धारा 463 व 464, 465, 469 और 471 के तहत एफआईआर दर्ज हो। साथ ही आईटी एक्ट के तहत भी कार्यवाही हो। इसके लिए गृह विभाग को आदेश दिए जाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी के खिलाफ सदन की अवमानना का मामला चले। इस पर फैसला भी सदन करे। निगम ने विधानसभा के समक्ष मांग की कि ‘आजतक’ के खिलाफ केबल टेलिविजन नेटवर्क रेग्यूलेशन एक्ट-1995 की धारा- 5 और धारा- 20 के तहत भी कार्रवाई की जाए।

बता दें कि स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया कि दंगों में संदिग्ध व्यक्तियों को राजनीतिक दबाव के कारण छोड़ दिया गया था, जिसके बाद दंगे भड़के थे। स्टिंग में ये भी दिखाया गया कि तत्कालीन डीएम को संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के कारण ट्रांसफर कर दिया गया। इतना ही नहीं राजनीतिक दबाव के चलते एफआईआर भी बदली गई। इसमें खासतौर पर आजम खान का नाम लेते हुए दिखाया गया।

स्टिंग के मुताबिक, आजम ने अधिकारियों को फोन किया, जिससे रिहाई हुई। बड़े नेता ने कहा जो हो रहा है होने दो।

हालाकिं इस स्टिंग के सामने आने के बाद 17 सितंबर को विधानसभा में बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने दंगे का मामला उठाया और मंत्री के इस्तीफे की मांग की। 18 सितंबर 2013 को तय हुआ कि ये मुद्दा सदन की गरिमा से जुड़ा है। लिहाजा पूरे मामले की जांच कराई जानी चाहिए।

24 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी हुआ और सपा एमएलए सतीश कुमार निगम की अध्यक्षता में सात सदस्यों की एक कमिटी बनी। कमिटी को स्टिंग ऑपरेशन की विश्वसनीयता चेक करनी थी, लिहाजा कमिटी ने 350 पेज की रिपोर्ट विधानसभा के समक्ष पेश की।

बता दें कि इस रिपोर्ट में 11 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, 18 चैनल से जुड़े लोगों और 5 एक्सपर्ट की गवाही हुई है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर में 27 अगस्त 2013 को कवाल गांव में लड़की से छेड़खानी को लेकर हुए संघर्ष में दो ममेरे और फुफेरे भाइयों सचिन और गौरव सहित कुल तीन लोगों की हत्या के बाद पूरा मुजफ्फरनगर हिंसा की आग में जल उठा था। 7 और 8 सितंबर को नंगला मंदौड़ में हुई पंचायत से वापस लौट रहे लोगों पर हुए हमले के बाद हिंसा ने दंगे का रूप ले लिया था, जिसमें थाना फुगाना सर्वाधिक दंगे से प्रभावित हुआ था। इन दंगों में दो समुदाय के बीच टकराव हुआ था, जिसमें करीब 50 लोगों की मौत हुई थी, जबकि लगभग 100 लोग घायल हुए थे। दंगों के कारण मुजफ्फरनगर में 17 सितंबर तक कर्फ्यू लगाना पड़ा था।

साभार-samachar4media.com/ से

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार