Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेकेरल के एक गाँव में तैयार होती है इज़राईल पुलिस की वर्दी

केरल के एक गाँव में तैयार होती है इज़राईल पुलिस की वर्दी

तिरुवनन्तपुरम। केरल के एक गांव में इजराइली पुलिसकर्मियों का आना-जाना लगा रहता है। ये पुलिस बल किसी केस के सिलसिले में नहीं बल्कि अपने यूनिफॉर्म के कारण वहां आते हैं। इजराइली पुलिस की हल्के नीले रंग के यूनिफॉर्म की सिलाई कन्नूर में एक अपेरल यूनिट में होती है। जिले के वालियावेलिचम में इंडस्ट्रीयल पार्क स्थित मार्यन अपेरल प्राइवेट लिमिटेड में सैकड़ों कर्मचारी इजराइली पुलिस के लिए यूनिफॉर्म तैयार करते हैं। वो उनकी शर्ट में बाजू पर पुलिस का बैज भी लगाते हैं।

इजराइल पुलिस की यूनिफॉर्म के लिए कपड़ा अमेरिका से मंगवाया जाता है। इस अपेरल सेंटर में स्थानीय दर्जी इजरायल पुलिस को सालाना करीब 1 लाख शर्ट की आपूर्ति करते हैं। यह कॉन्ट्रैक्ट इस कंपनी को 3 साल पहले मिला था, जब इजराइल पुलिस के एक अधिकारी केरल की इस फैक्ट्री में आए थे। साथ आए कुछ कपड़ा जानकारों ने पूरी तसल्ली हो जाने के बाद यूनिफॉर्म सिलने का एग्रीमेंट किया। यूएस से इम्र

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि यदि सब कुछ योजना अनुसार चला, तो यह अपेरल सेंटर जल्द ही फिलीपीन्स की सेना के लिए भी वर्दी सिलना शुरू करेगी। एक साल में 50 हजार से एक लाख के बीच इजराइली यूनिफॉर्म तैयार होते हैं।

साल 2006 में लॉन्च हुई कंपनी की विभिन्न देशों की आर्मी, पुलिस यूनिफॉर्म और सिक्योरिटी ऑफिसर और हेल्थ सर्विस वर्कर्स की यूनिफॉर्म तैयार में विशेषज्ञता है। इसके अलावा स्कूल यूनिफॉर्म, सुपरमार्केट स्टाफ वियर, डॉक्टर्स कोट आदि में भी काम करते हैं।

साभार – नईदुनिया से

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार