आप यहाँ है :

पत्रकार स्वप्निल श्रीवास्तव पर हमला

डिजिटल प्लेटफॉर्म इंडिया रिपोर्ट के सम्पादक स्वप्निल श्रीवास्तव पर कल देर रात हमला हुआ है।
स्वप्निल ने अपने कार्यक्रम दो टूक में आज इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है।
बतौर स्वप्निल कल देर रात उनके गले में प्रेस कार्ड देखकर कुछ लोगों ने उनसे चुनावी माहौल के बारे में पूछा।
उन्होंने बेबाकी के साथ अपनी बात रख दी और बहस कुछ तीखी होती गई, बातों बातों में उन्होंने योगी आदित्यनाथ के झूठ का जिक्र कर दिया जो उन्होंने कुछ दिनों पहले एक प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान बोला था कि ‘उन्होंने उत्तरप्रदेश को आर्थिक रूप से दूसरे पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है’
लोगों को ये बात खटक गयी और बाबा को झूठा बोलते सुन उनकी हाथापाई स्वप्निल से हो गयी जिसमे स्वप्निल को चेहरे, हाथ और पेट में चोट आई है।

https://youtu.be/oxKtRXk5EVk

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top