Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeखेल की दुनियामध्यप्रदेश की राष्ट्रीय नागेश ट्रॉफी में धमाकेदार शुरुआत

मध्यप्रदेश की राष्ट्रीय नागेश ट्रॉफी में धमाकेदार शुरुआत

भोपाल | 67 मैच, 24 टीम्स, 11 आयोजन स्थल, 3 महीने तक भारत का प्रतिष्ठितडॉमेस्टिक ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट चलेगा |

वर्ल्ड ब्लाइंड क्रिकेट लिमिटेड (WBC) से सम्बंधित क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इनइंडिया (CABI) इस राष्ट्रीय स्तर के टी 20 टूर्नामेंट नागेश ट्रॉफी के सेकंड एडिशन कीमेजबानी कर रहा है | CABI इसे IndusInd बैंक के सहयोग से आयोजित कर रहा है|

यह टूर्नामेंट स्वर्गीय एसपी नागेश जी की स्मृति में होता है, जो विकलांगों के लिए समर्पितसमर्थनम ट्रस्ट के फाउंडर ट्रस्टी और CABI के भूतपूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं |

टूर्नामेंट का सेकंड एडिशन 12 जगहों अगरतला, लखनऊ, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, कोच्चि, लुधिआना, मैसूर, अजमेर, फरीदाबाद, चेन्नई और पांडिचेरी में होगा | सबमें श्रेष्ठ रहनेके लिए 336 प्लेयर्स के साथ 24 टीम्स की भिड़ंत हो रही है | शुरूआती राउंड्स में लीगमैचेस के पश्चात् टीम्स का 2 डिवीज़न (एलिट व प्लेट) में विभाजन होगा जिसमें प्रत्येक में 6 टीम्स के 4 ग्रुप्स बनेंगे, इनमें से 2 एलीट ग्रुप्स की टॉप 3 टीम्स और २ प्लेट ग्रुप्स की टॉपटीम्स क्वार्टर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करेंगी | क्वार्टर फाइनल्स के बाद 2 सेमीफाइनल्स की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबले में नागेश ट्रॉफी पाने के लिए मैचहोगा |

2018 – 19 में नागेश ट्रॉफी के पहले संस्करण में कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए फाइनलमुकाबले में आंध्र प्रदेश को हरा कर ओडिशा विजेता बना |

पिछले सफल संस्करण के बाद इस वर्ष मनीपाल राज्य की टीम भी हिस्सा ले रही है | विजेताटीम को एक लाख रुपये और रनर अप टीम को 75 , 000 रूपए नकद पुरुस्कार दियाजायेगा वहीं सेमीफाइनल हारने वाली 2 टीम्स प्रत्येक को 40 , 000 रुपये मिलेंगे|

इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच उमाकांत मिनी स्टेडियम अगरतला में 7 से 9 नवम्बर तक खेलेगए | पॉन्डिचेरी में 18 से 20 दिसंबर तक 5 मैचों के साथ टूर्नामेंट के लीग चरण समाप्त होंगे| नाकआउट चरण और फाइनल मैच के आयोजन स्थल की की घोषणा कुछ दिनों बाद कीजाएगी |

7 नवंबर को बिहार और मध्यप्रदेश का पहला मैच खराब रोशनी के कारण नहीं खेला जासका अतः 8 नवंबर को मध्य प्रदेश की टीम को बिहार एवं त्रिपुरा के साथ खेलना पड़ा

खराब रोशनी के कारण एम्पायर ने 15 15 ओवर के मैच कराने का निर्णय लिया।

पहले मैच में मध्यप्रदेश के कप्तान सोनू ने टॉस जीतकर छेत्ररक्षण का फैसला किया किन्तुगेंदबाज़ सुबह की नमी का फायदा नही उठा पाए निर्धारित 15 ओवर में बिहार ने 7 विकेटके नुकसान पर 177 रन का लक्ष्य दिया मध्यप्रदेश की ओर से गोकुल ओमप्रकाश व अनिलने बिहार का 1 , 1 विकेट लिया जबाब में मध्यप्रदेश की शुरुआत अच्छी नही रही और पारीके दूसरे ही ओवर में रामपाल के रूप में मध्यप्रदेश को पहला झटका लगा कप्तान सोनू एबमशुभम ने संभलकर खेलना प्रारम्भ किया एबम 48 रनों की साझेदारी की किन्तु पारी के छठेओवर में मध्यप्रदेश को रन आउट के रूप में दूसरा झटका लगा मध्यप्रदेश 8 ओवर में 78 रनही बना सकी थी मध्यप्रदेश की ओर से अजय ने मोर्चा सम्भाला ओर 34 गेंदों में 12 चौक्केऔर 1 छक्के की सहायता से मध्यप्रदेश को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया शुभम नेअजय का अच्छा साथ देते हुए 28 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली इस तरह मध्यप्रदेश ने14,3 ओवर में 5 विकेट से मैच जीत लिया अजय के शानदार प्रदर्शन के लिए उसे में ऑफ दमैच से नवाज़ा गया।

दिन के दूसरे मैच में मध्यप्रदेश के कप्तान सोनू ने त्रिपुरा के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाज़ीका फैसला किया मध्यप्रदेश की शुरुबात अच्छी नही रही और पारी के पहले ही ओवर मेंमध्यप्रदेश को गोकुल के रूप में पहला झटका लगा सोनू एबम नितेश भोजने ने संभलकरखेलते हुए अगले विकेट के लिए 69 रन जोड़े सोनू के रूप में मध्यप्रदेश को दूसरा झटकालगा इसके बाद रामपाल एबम नितेश ने पीछे मुड़कर नही देखा और त्रिपुरा के सभीगेंदबाज़ों की अछि धुनाई की नितेश ने 14 चोके एबम 1 छक्के की सहायता से 42 गेंदों में84 रन बनाए एबम रामपाल ने 17 चोके की सहायता से 34 गेंद में 80 रन बनाए त्रिपुरा कीओर से नमा ने मध्यप्रदेश का 1 विकेट झटका निर्धारित 15 ओवर में मध्यप्रदेश ने त्रिपुरा केसामने 219 रनों के विशाल लक्ष्य खड़ा किया जबाब में त्रिपुरा के बल्लेबाज़ों की मध्यप्रदेशके गेंदबाज़ों के सामने एक न चली 14,3 ओवर में 120 रन बनाकर ढेर हो गयी मध्यप्रदेशकी ओर से गोकुल ने 4 एबम अनिल ने 2 विकेट झटके इस तरह मध्यप्रदेश ने यह मैच 99 रनों से जीत लिया नीतिश भोजने के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मेंन ऑफ द मैच चुना गयाइस तरह ग्रुप सी में मध्यप्रदेश अपने दोनों मुकाबले जीत कर शीर्ष पर बनी हुई है |

दिनांक 12 से 14 नवंबर के बीच अपने तीन मुकाबले हिमाचल प्रदेश गुजरात औरउत्तराखंड से खेलेंगी | इस जीत के लिए मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा ,भूपेश भार्गव, नीरव प्रधान एबं अन्य सदस्यों ने टीम को बधाई दी |

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार