Saturday, September 30, 2023
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचव्यापारियों के अपने ई कामर्स पोर्टल का लोकार्पण 26 सितम्बर को

व्यापारियों के अपने ई कामर्स पोर्टल का लोकार्पण 26 सितम्बर को

आपका अपना ई कामर्स पोर्टल लॉंच होने के लिए अब तैयार है । 26 सितम्बर को इस पोर्टल पर व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन लॉंच होगा । आप उस दिन से आपके अपने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । रजिस्ट्रेशन QR code तथा लिंक को क्लिक कर किया जा सकता है ।

आप तो अपनी दुकान को रजिस्टर करें ही साथ ही अपने अन्य व्यापारी भाइयों, रिश्तेदार, परिवार की सभी फ़र्म आदि को भी रजिस्टर करवाएँ । आइए । कैट के इस महाअभियान से जुड़ें और विदेशी ई कामर्स कम्पनियों के आतंक से मुक्ति पाएँ ।

भारत ई मार्ट पोर्टल की विशेषताएं

भारत ई मार्ट पर दुकान बनाने में पूर्ण समर्थन जिसमें पंजीकरण, कर, कानूनी, बैक-ऑफ़िस सहायता, परामर्श, प्रशिक्षण, और एक व्यापारी को जिस प्रकार की सहायता की आवश्यकता होती है, वो सब इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं !

2,. दूरदराज के स्थानों पर अपने माल को भेजने में सहायता के लिए ट्रांसपोर्ट ,माल ढुलाई सुविधाओं, कूरियर सेवा आदि भी उपलब्ध होंगी !

3. सभी प्रकार से डिजिटल अथवा इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट इस पोर्टल के जरिये हो सकेगी

4. वित्तीय सलाहकार और धन प्रबंधन सेवाएं

5. बीमा और ऋण

6. ऋण पर कम ब्याज दर

7. एकाउंटिंग सिस्टम को अपनाने की बेहतरीन सुविधा

8. व्यापार से होने वाले वास्तविक लाभ को ट्रैक करने के लिए हर व्यापारी का अपना डैशबोर्ड

9. इस पोर्टल पर विक्रेता को व्यापार किन हर गतिविधि का एक स्नैपशॉट रखने के लिए एनालिटिक्स की सुविधाएं

10.व्यापार की वास्तविक जानकारी एवं उसका विशेषण

11 व्यापारी के मौजूदा पीओएस (पॉइंट ऑफ़ सेल ) या नए पीओएस को व्यापार के साथ जोड़ना

12. थर्ड पार्टी सिस्टम इंटीग्रेशन जैसे सीआरएम, सेल्सफोर्स, सपोर्ट टिकटिंग सिस्टम

13. विक्रेताओं को पोर्टल से जुड़ने के लिए अनेक प्रोत्साहन स्कीम

14. व्यापार में प्रॉफिट की तुलना में माल का मूल्य निर्धारण करना तथा प्रतिस्पर्धा करने का विकल्प

15. भारत ई मार्ट पर दुकान बनाने का कोई चार्ज नहीं एवं न ही व्यापार पर कोई कमीशन

16. प्रतिदिन 24 घंटे कस्टमर केयर सपोर्ट

17. कानूनी सहायता और शिकायत निवारण विंडो

18. डिजिटल मार्केटिंग सहायता

19. सोशल मीडिया मार्केटिंग

20. डिजिटल टेक्नोलॉजी के महत्वपूर्ण स्तम्भ एआई एवं एमएल की पूरी सुविधा

21. रियल टाइम रिपोर्टिंग

22. संपत्ति मुद्रीकरण के अवसर

23. भंडारण सुविधाएं

24. फ़्रेंचाइज़िंग के अवसर

लिंक

https://mcprod.bharatemart.com/b2bmarketplace/supplier/create/

ऊपर दिए गए लिंक को क्लिक कर फ़र्म भरें ।

image_print
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार