आप यहाँ है :

सांसद ने सैल्यूट किया अपने पूर्व बॉस पुलिसअधिकारी को

आंध्रप्रदेश में हिंदूपुर सीट से वाईएसआर कांग्रेस से गोरंता माधव खड़े हुए थे. उन्होंने जीत हासिल की. गोरंतला माधव पूर्व इंस्पेक्टर हैं और अब वो सांसद बन चुके हैं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

कलेक्टर की बेटी को प्ले स्कूल की जगह डाला आंगनबाड़ी में, राज्यपाल आनंदी बेन ने कही दिल छू लेने वाली बात

आपने शायद ऐसी तस्वीर पहले नहीं देखी होगी. जहां एक सांसद डीएसपी को सैल्यूट करे. इस तस्वीर में गोरंता माधव अपने पूर्व बॉस को सैल्यूट कर रहे हैं. जवाब में डीएसपी ने भी सैल्यूट किया. गोरंता माधव अनंतपुर डिस्ट्रिक्ट में पूर्व सर्कल इंस्पेक्टर रहे. वो तस्वीर में अपने पूर्व सीनियर पुलिस ऑफिसर को सैल्यूट करते दिख रहे हैं.

ये तस्वीर पोलिंग सेंटर की है. जिस वक्त काउंटिंग चल रही थी. उस वक्त माधव की मुलाकात डीएसपी से हुई. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने पूर्व बॉस को सैल्यूट क्यों कियो तो उन्होंने कहा- ‘मैंने पहले डीएसपी को सलामी दी और फिर उन्होंने मुझे सैल्यूट किया. मैं उनका प्रशंसक हूं. हमारे बीच परस्पर सम्मान है.’

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top