Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेमजदूर माँ की बेटियों ने बनाई राष्ट्रीय पहचान

मजदूर माँ की बेटियों ने बनाई राष्ट्रीय पहचान

भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले की एक महिला ने पति के निधन के बाद मजदूरी कर अपनी चार बेटियों को राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी बना दिया है। इन बच्चियों ने मां का नाम ऊंचा करने के साथ ही प्रदेश का नाम भी रौशन किया है। धार जिले की सरदारपुर तहसील की रहने वाली श्रीमती रेखा बाई ने यह कर दिखाया है।

घर के पास ग्राउण्ड पर लड़कों को फुटबाल खेलते और कसरत करते हुए देखती बहनों में दूसरे नम्बर की ज्योति ने 12 वर्ष की उम्र में लड़कों के साथ फुटबाल खेलना शुरू कर दिया था। वह उस समय 6वीं कक्षा में पढ़ती थी। ज्योति को खेलता देख बड़ी बहन आरती, दीपिका और पायल भी फुटबाल खेलने लगीं। आरती, दीपिका और पायल 10वीं कक्षा में तथा ज्योति 11वीं कक्षा की छात्रा हैं। इन सब में सबसे सशक्त दावेदारी ज्योति की है। ज्योति अभी तक 10 नेशनल गेम्स खेल चुकी है। वर्ष- 2011-12 में ज्योति ने इम्फाल (मनीपुर) में, 2012-13 में मुम्बई (महाराष्ट्र), 2013-14 में पुणे (महाराष्ट्र), 2014-15 में इम्फाल (मनीपुर) 2016-17 में मेंढ़क (तेंलगाना) मध्यप्रदेश की स्कूल शिक्षा टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

ज्योति ने आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन (एआईएफएफ) द्वारा गोआ में आयोजित फुटबाल ओपन में भागीदारी दर्ज कराई है। सी.ए.पी. एफ. यू-19 फुटबाल टेलेंट हन्ट टूर्नामेंट में अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। मिनिस्ट्री ऑफ यूथ एफेयर्स एण्ड र्स्पोट्स द्वारा वर्ष 2013-14 में रॉची में आयोजित 6वीं स्वामी विवेकानन्द पायका नेशनल लेविल रुरल कम्पटिशन 2013-14 और ‘सुब्रतो कप नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट’ में भी भाग ले चुकी है।

ज्योति के कोच शैलेन्द्रपाल का कहना है कि ज्योति में असिमित प्रतिभा है, बस आवश्यकता उसे प्रोत्साहन और आर्थिक सहयोग की है। इस बच्ची का चयन भारत की आस्ट्रेलिया जाने वाली गर्ल्स टीम में गत वर्ष हो गया था लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण वह नहीं जा सकी। अभी हाल में ही ज्योति मुम्बई में नेशनल फुटबाल कैम्प में भाग लेकर लौटी है। ज्योति अभी तक इन प्रतिस्पर्धाओं में 256 से अधिक गोल कर चुकी है। अब ज्योति का सपना देश की टीम में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का है। ज्योति की अन्य तीन बहनें भी कम नहीं है। बड़ी आरती 3 नेशनल, छोटी दीपिका 8 नेशनल और सबसे छोटी पायल जूनियर वर्ग में चार नेशनल प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है।

Tags: #hindi news, #Hindi News Online, #latest news in hindi, #news hindi latest, #news in hindi, #today news, #खबर, #समाचार, #हिंदी समाचार, Kashmir #न्यूज महिला #फुटबाल, #राष्ट्रीय खिलाड़ी, #आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार