Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिअपने अनुभव के आधार पर छात्रों को आचरण से ज्ञान देता है...

अपने अनुभव के आधार पर छात्रों को आचरण से ज्ञान देता है आचार्य: मा. यतीन्द्र जी

लखनऊ। विद्या भारती द्वारा आयोजित नव चयनित आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में विद्या भारती के अखिल भारती सह संगठन मंत्री माननीय यतीन्द्र जी ने अपने आशीष वचन में “आचार्यों की जीवन शैली ” भारतीय चिंतन के आधार पर चित्रित करते हुये कहा कि आचार्य शब्द व्यवहारिक नहीं है। अपने अनुभव के आधार पर आचार्य छात्रों को आचरण से ज्ञान देता है। आचार्य पहचान को परिभाषित करते हुए बताया कि आचरण, जिज्ञासु, निर्भयता और छात्रों के प्रति समान दृष्टि को आधार माना जा सकता है।

में विद्या भारती के अखिल भारती सह संगठन मंत्री माननीय यतीन्द्र जी ने कहा कि आचार्य का व्यवहार व दिनचर्या भारतीय जीवन दर्शन के अनुरूप होनी चाहिये। ईश्वर ने हमारा चयन एक बड़े काम के लिये किया है। उन्होंने कहा कि आचार्य को तीन चीजों से बचना चाहिये – व्यसन, वासना और विलासिता से। आचार्य की दिनचर्या में नियमित स्वाध्याय, लिखने बोलने का अभ्यास , समय का सदुपयोग, परिवार को समय देना, सामाजिक भूमिकाओं का निर्वाह , संपर्क साधना, 24 घंटे का आचार्य , समाज से सम्पर्क, संबंध, अपनत्व का भाव आदि का समावेश होना चाहिये। आचार्य की संयमित दिनचर्या का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त में जागना, प्रातः स्मरण, स्वास्थ्य रक्षा-व्यायाम, स्वच्छता- स्नान उपासना, समय से विद्यालय जाना आदि आचार्य को अपने जीवन मे व्यवहार में लाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के भैया/बहन, अध्यापकगण सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार