Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेरजत शर्मा के मंच पर मोदी सरकार का दो साल का लेखा-जोखा

रजत शर्मा के मंच पर मोदी सरकार का दो साल का लेखा-जोखा

हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया टीवी’ ने एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने पर एक मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है। ‘संवाद’ नाम का यह मेगा कॉन्क्लेव 16 मई, 2016 को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार की दो साल की सफलताओं-असफलताओं के आंकलन किया जाएगा, साथ ही आने वाले तीन साल की चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। बता दें कि मोदी सरकार इस महीने अपने 2 साल पूरे कर रही है।

इस कॉन्क्लेव का आयोजन इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के नेतृत्व में किया जाएगा, जिसमें देश के नामी पत्रकारों की एक टीम एनडीए सरकार’ के दो सालों के काम-काज के बारे में देश की बड़ी हस्तियों से जवाब मांगेगी।

कॉन्क्लेव में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही खेमें की कद्दावर राजनीतिक हस्तियां, बॉलिवुड जगत के बड़े चहरे और मीडिया जगत से बड़े नाम इस ‘संवाद’ में हिस्सा लेंगे। इनमें सत्ता पक्ष से अमित शाह, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद और वी.के. सिंह जैसे दिग्गज शमिल होंगें, वहीं प्रतिपक्ष से बड़ी हस्तियां जैसे सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश और लालू प्रसाद यादव के अलावा कई अन्य बडी हस्तियां जैसे बाबा राम देव, मधुर भंडारकर और कुमार विश्वास शिरकत करेंगी।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार