कोटा । राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा मे गीता जयंती पर “पाठक संवाद” कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बद्री लाल गुप्ता महाकवि , अध्यक्षता मोहन लाल गुप्ता सेवानिवृत कोषाधिकारी , विशिष्ठ अतिथि रघुनंदन हटीला वरिष्ठ साहित्यकार एवं आमंत्रित अतिथि डबली कुमारी परामर्शदाता रहे । कार्यक्रम संयोजिका शशि जैन ने सरस्वती वंदना एवं मण्डल पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत उद्वबोधन दिया,
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए, मोहन लाल गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि “गीता किसी धर्म विशेष का प्रलेख नही अपितु सम्पुर्ण मानव जाति के लिये जीवन प्रबंधन का अभिलेख है जिसमे जन सामान्य के लिये समाधान उपलब्ध है ।
मुख्य अतिथि बद्री लाल गुप्ता महाकवि ने कहा कि गीता सम-सामयिक परिस्थियों मे निर्णय लेने की क्षमता का मार्ग प्रशस्त करती है । विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार रघुनन्दन हटीला ने कहा किगीता मनुष्य को निर्भय रहने का सम्बल प्रदान करती है । आमंत्रित अतिथि डबली कुमारी ने कहा कि चिंतन, सृष्टि एवं दर्शन का आलोक है गीता ।
इस अवसर पर जिज्ञासु पाठक आकाश मिश्रा ने कहा कि – गीता जीवन मे अनुशासन धारण करवाने का सशक्त माध्यम है । इस अवसर पर अन्य पाठक अपेक्षा, अनामिका , राधा , सोनिया , बबली, मीनाक्षी, सुकन्या , दिव्या इत्यादि ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम प्रबंध अजय सक्सेना एवं रोहित नामा ने किया ।
Dr. D. K. Shrivastava
INELI South Asia MentorKindly
IFLA WALL OF FAME ACHIEVER
Divisional Librarian and Head
Govt. Divisional Public Library Kota (Rajasthan)-324009
[email protected]
Cell No.+91 96947 83261