आप यहाँ है :

स्नेहा सोरेन ने स्वर्ण पदक जीतकर कीट का बढाया मान

भुवनेश्वर। बैंगलोर में चल रहे खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम के 49केजी वेटलिफ्टिंग श्रेणी में कीट की स्नेहा सोरेन ने स्वर्ण पदक जीत कर अपने कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर का मान बढाया है।स्नेहा सोरेन ने 69केजी तथा 92केजी तक वेटलिफ्टिंग क्लीयर कर जर्क इवेंट में भी टोटल 161 केजी तक क्लीयर किया था। ऐसे में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने स्नेहा सोरेन को बधाई दी है और उससे यह अपेक्षा की है कि वह बेहतर प्रदर्शनकर तथा सतत अभ्यासकर राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिगोतियों में भी कीट का मान-सम्मान बढाएगी।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top