Saturday, September 14, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिमहाराष्ट्र में भी बने अवैध मतांतर पर रोक का कठोर कानून...

महाराष्ट्र में भी बने अवैध मतांतर पर रोक का कठोर कानून : विहिप

मुंबई। पिछले कुछ दिनों सें समाज में हिंदू लडकियों का जबरन धर्मांतरण एवं उनके शोषण का प्रमाण बढ रहा है। श्रद्धा वालकर हत्या मामले के कारण हिंदू लडकियों कि सुरक्षा का प्रश्न फिरसे चर्चा में आ रहा है। लव्ह जिहाद के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं दुर्गा वाहिनी इन संगठनों ने कमर कसली है। संगठनों द्वारा बुधवार १६ नवंबर को जनआक्रोश आंदोलन का आयोजन किया गया। स्वामी नारायण मंदिर के बाहर हुए इस आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद कोंकण प्रांत मंत्री रामचंद्र रामुका, कोंकण प्रांत सह मंत्री श्रीराज नायर, कोंकण प्रांत सह मंत्री मोहन सालेकर, मातृशक्ति प्रमुख डॉ. प्रतिभा एवं दुर्गावाहिनी कि अनेक महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

वसई में रहनेवाली श्रद्धा वालकर कि आफताब आमीन पूनावाला इस लिव इन पार्टनर ने दिल्ली में निर्मम हत्या कर दी। छह महिनों पहले हुई इस घटना कि दिल्ली पुलीस तहकिकात की है। ने विकृत आफताब ने श्रद्धा को केवल मार नहीं डाला, बल्कि उसके मृत शरीर के ३५ टुकटे कर दिये और रेफ्रिजरेटर में रख दिये। बाद में विचार पूर्वक वह टुकडे अलग अलग जगहों पर फेंक कर सुराग मिटाने का प्रयास किया ऐसा आफताब ने स्वयं अपनी जबानी में कहा है। लिव्ह इन रिलेशनशिप में रहनेवाली श्रद्धा ने शादी कि माँग करने पर भडके हुए आफताब ने उसे मार डाला। औरंगाबाद में सय्यद अकबर सय्यद हमीद इस रिक्षाचालक के अश्लील हावभाव देखकर डरी हुई हिंदू लडकी ने चलती चोट पहुँची है। उत्तर प्रदेश के दुबग्गा में धर्मातरण को विरोध कर रही लडकी को सुखियान नाम के लडके ने बिल्डींग के चौथे मंजिल से नीचे फेंक दिया। इन घटनाओं से हिंदू लडकियों कि सुरक्षा एवं उनके जबरन धर्मांतरण का प्रश्न फिर से उभरकर आया है।

लव्ह जिहाद का विरोध और हिंदू लडकियों कि सुरक्षा के लिये समाज कि सज्जन शक्तिद्वारा अधिकतम प्रयास होना आवश्यक है, ऐसा मत जनआक्रोश आंदोलन में उपस्थितों ने रखा। इस आंदोलन में महिला वर्ग कि बडी उपस्थिति रही।

संपर्क
श्रीराज नायर
विहिंप मीडियाप्रमुख
9820967185/9820997185
ई-मेल [email protected]
ट्वीटर @snshriraj

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार