Wednesday, April 24, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेसर्वोच्च न्यायालय ने पूछा, पीड़िताओं के नाम उजागर करने वाले मीडिया पर...

सर्वोच्च न्यायालय ने पूछा, पीड़िताओं के नाम उजागर करने वाले मीडिया पर कार्रवाई क्यों नहीं

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मीडिया संगठनों से पूछा कि उन मीडिया घरानों और पत्रकारों के खिलाफ अभियोजन (केस) की कार्यवाही क्यों नहीं की गई, जिन्होंने यौन हमले के पीड़ितों की पहचान उजागर की।

न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने यह सवाल ‘प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया’, ‘न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी’, ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ और ‘इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फेडरेशन’ से पूछा। कोर्ट ने कहा कि यौन हमलों के पीड़ितों की पहचान उजागर करना अपराध है और अगर कानून का उल्लंघन हुआ है तो कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए।

पीठ ने ‘प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया’ से पूछा,‘आपने कितने लोगों को दंडित किया है?’ पीसीआई के वकील ने कहा कि इस तरह के पीड़ितों के मामलों की पहचान उजागर करने के मामले में परिषद की शक्तियां उन मीडिया घरानों की निंदा करने तक सीमित हैं और वे अपने आदेश को विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) को भेज सकते हैं। पीठ ने कहा, ‘अगर किसी प्रकाशन ने ऐसा आपराधिक काम किया है, तो उस पर अभियोजन चलाना होगा। किसी को उन पर अभियोजन चलाना होगा। डीएवीपी के बारे में भूल जाइए। अभियोजन के बारे में क्या है? आप पुलिस को बताइए कि कानून का उल्लंघन हुआ है और आप उन पर अभियोजन चलाएं।’

पीठ ने कहा, ‘यह बताने का मतलब नहीं है कि हमने डीएवीपी से कहा है। इस बारे में कोई नहीं जानता। आपको कानून के तहत काम करना होगा और कानून कहता है कि इस तरह के लोगों पर अभियोजन चलाया जाना चाहिए।’

पीठ ने ‘न्यूज ब्राडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी’(एनबीएसए) के उस हलफनामे को नोट किया, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अभी तक किसी भी रिपोर्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। पीठ ने कहा कि ‘न्यूज ब्राडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी’की तरफ से दायर दस्तावेजों में ‘कुछ नहीं’ है और प्राधिकरण की तरफ से दायर हलफनामे से स्पष्ट है कि किसी भी कथित मुजरिम के खिलाफ अभियोजन शुरू नहीं हुआ। पीठ ने पूछा कि आखिर इन संगठनों की क्या जरूरत है जब वे कानून का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।

पीठ ने पीसीआई, एनबीएसए, एडिटर्स गिल्ड और इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फेडरेशन से कहा कि तीन हफ्ते के अंदर अपना हलफनामा दायर करें।

पीठ ने कहा, ‘हम यह विशेष रूप से जानना चाहेंगे कि क्या ये निकाय पुलिस को इस तरह के अपराध के बारे में सूचित कर सकते हैं और अगर कर सकते हैं तो उन्होंने कथित मुजरिमों के अभियोजन के बारे में पुलिस को सूचित क्यों नहीं किया?’

सुनवाई के दौरान पीसीआई के वकील ने कहा कि उन्हें पत्रकारिता की नीतियों और मानकों के मुताबिक काम करना होता है और उन्हें पहचानना होगा कि किन मानकों का उल्लंघन हुआ है। एनबीएसए के वकील ने कहा कि उन्होंने ऐसे मामलों में जुर्माना लगाया है।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार