Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्ति१९ नवंबर को वर्धा में नया मीडिया मंच का परिसंवाद

१९ नवंबर को वर्धा में नया मीडिया मंच का परिसंवाद

आगामी १९ नवम्बर को वर्धा में नया मीडिया मंचतथा संचार एवं मीडिया अध्ययन केंद्र,महात्मा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। महाराष्ट्र के वर्धा स्थित हबीब तनवीर सभागार में दोपहर दो बजे से यह कार्यक्रम होना सुनिश्चित किया गया है। यह कार्यक्रम दो सत्रीय होगा। प्रथम सत्र ‘वैचारिक सत्र’ होगा जिसमे कि “सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सोशल मीडिया” जैसे सारगर्भित विषय पर विचार-विमर्श किया जाएगा तो वही दूसरा सत्र ‘छात्र संवाद’ का होगा जिसमे कि ‘लोकतंत्र और सोशल मीडिया’ जैसे ज्वलंत विषय पर छात्रों संग चर्चा होगी।

प्रथम सत्र में बतौर मुख्य अतिथि प्रख्यात सांस्कृतिक चिन्तक व विचारक श्री माधव गोविन्दजी वैद्य उपस्थित रहेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्याय, वर्धा के कुलपति प्रो. गिरीश्वर मिश्र करेंगे। वक्ताओं में दैनिक भास्कर, नागपुर के संपादक श्री मणिकांत सोनी और डा. सौरभ मालवीय, सहायक प्राध्यापक, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, उपस्थित रहेंगे। इसी तरह दूसरे सत्र में बतौर मुख्य अतिथि मीडिया विशेषज्ञ सह ‘मीडिया विमर्श’पत्रिका के संपादक श्री संजय द्विवेदी की उपस्थिति रहेगी। सत्र की अध्यक्षता संचार एवं मीडिया अध्ययन केंद्र, वर्धा विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो अनिल कुमार राय करेंगे। वक्ता के रूप में प्रख्यात लेखक श्री राजीव रंजन प्रसाद उपस्थित रहेंगे। श्री पंकज झा, श्री प्रवीण शुक्ल और श्री आशीष अंशु भी उपस्थित रहेंगे। सत्र का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती अलका सिंह करेंगी।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संचार एवं मीडिया अध्ययन केंद्र,वर्धा तथा बर्ध विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो.अनिल कुमार राय ने बताया कि कार्यक्रम में देश के जाने–माने लेखकों, स्तंभकारों और संचारविद समेत शहर के कई गणमान्य लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार