Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिसही समय पॉलीथिन की थैलियों पर स्थायी प्रतिबंध का ।

सही समय पॉलीथिन की थैलियों पर स्थायी प्रतिबंध का ।

पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन द्वारा लॉकडाउन में समय का सदुपयोग व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है । दिव्या ने बताया कि उसने इस लोकडाउन में समय को रचनात्मक कार्य मे लगाते हुए घर मे रखे पुराने न्यूज़ पेपर व रद्दी की थैलियां बनाई है । और उन्हें व्यक्तिगत डिस्टेंस का ध्यान रख कर दुकानदार को निःशुल्क वितरित भी की है ।

दिव्या कुमारी जैन ने बताया कि वह गत 11 -12 साल से पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही है । पॉलीथिन की थैलियों को भारत भर में प्रतिबंधित कराने के लिए उसने हर स्तर पर प्रयास किये । कपड़े के हजारों थैले बनाकर निषुल्क वितरित किये हजारों की संख्या में नेता राजनेता , प्रशासनिक अधिकारी , मंत्री मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री राज्यपाल , राष्ट्रपति साधु संत सबको पत्र लिखे लक्ष्य एक था पॉलीथिन पर पूरे देश मे प्रतिबंद । कुछ राज्यो में प्रतिबंद लगा भी , राजस्थान में भी माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब ने अपने गत कार्यकाल में राज्य में एक अगस्त 2010 से इसपर रोक लगाकर कानून बनाया । सजा का प्रावधान रखा कुछ प्रभाव पड़ा वह भी लगातार जागरूकता का कार्य करती रही ।

गत लगभग डेढ माह से मार्केट बन्द है । कारखाने भी बन्द है । पॉलीथिन की थैलियों भी अब नही बन रही है । ऐसे में कही जगह तो वह खत्म हो चुकी है । सब्जी वाली महिलाएं तो ग्राहकों से कहने लगी है घर से थैला लाओ । ऐसे में मैने उचित निर्णय लेते हुए सन्देश देने का निर्णय लिया की में घर पर रहकर कागज की थैलियां बनाकर दुकान तक निषुल्क वितरित करूंगी । इससे लोकडाउन में घर से निकलने का झंझट भी खत्म व समय का सदुपयोग भी । अगर ऐसे समय मे जबकि थैलियां खत्म हो रही है ,अगर जनता व दुकानदार जागरूक हो गए तो मेरा मानना है पॉलीथिन पर वास्तविक प्रतिबंध लग सकता है ।

दिव्या ने कहा कि सबको मेरे प्रयास में सहायक बनना चाहिए । यह समय है पर्यावरण पर बहुत बडा उपकार करने का । प्लीज आप सब मेरा समर्थन कर मेरा साथ दे । घर पर रहकर थैलियां बनावे व निषुल्क वितरित करे ।अभी सब सम्भव है । यह काम एकजुटता से सम्भव भी है ।

दिव्या ने कहा प्रशासन व सरकार भी इसमे सहभागी बन सकते है वे प्लास्टिक थैलियों को फेक्ट्रीया बन्द ही रहने दे । साथ ही प्रशासन इनकी सप्लाई नही होने दे । अगर दोनों ने ऐसा किया तो न केवल राज्य बल्कि देश भी पॉलीथिन मुक्त हो सकता है । ऐसे में मीडिया को भी मेरा साथ देना चाहिए । अगर वे साथ आ गए तो पूरे भारत मे यह सन्देश बहुत कम समय मे सम्प्रेषित हो सकता है
दिव्या ने बताया कि कुछ बच्चो ने व महिलाओं ने उसके कार्य की प्रशंसा करते हुए ऐसा करने का आश्वासन भी दिया है ।
संपर्क
दिव्या कुमारी
9214963491,

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार