Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeहिन्दी जगतउत्कल अनुज हिन्दी पुस्तकालय में आयोजित हुआ हिन्दी कवितापाठ

उत्कल अनुज हिन्दी पुस्तकालय में आयोजित हुआ हिन्दी कवितापाठ

भुवनेश्वर। 22 सितंबर को सायंकाल स्थानीय उत्कल अनुज हिन्दी पुस्तकालय में मुख्य संरक्षक सुभाष चन्द्र भुरा की अध्यक्षता में हिन्दी पखवाड़े के अवसर पर हिन्दी कवितापाठ आयोजित हुआ जिसमें सम्मानित अतिथि के रुप में डॉ एस के तमोतिया ने योगदान दिया।

एक तरफ इस पुस्तकालय के मुख्य संरक्षक सुभाष चन्द्र भुरा ने जहां भुवनेश्वर जनपद के बड़े बुजुर्गों के सम्मान एवं मनोरंजन के लिए इस पुस्तकाल को 2025 में खोला वहीं वे अपने पैतृक गांव नोखा में इस वर्ष कुछ दिन पूर्व उस गांव की महिला खिलाड़ियों तथा पुरुष खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को विकसित करने के लिए उस गांव को अगले पांच साल के लिए गोद ले लिया है। उनके अनुसार वे उस गांव के खिलाड़ियों को  राष्ट्रीय खिलाड़ी के रुप में तैयार करेंगे जिसके लिए वे  लाखों रुपये का अनुदान अपनी ओर से दे रहे हैं।
सुभाष चन्द्र भुरा ने अपने वक्तव्य में यह स्पष्ट किया कि वे किस प्रकार के अपने पैतृक गांव नोखा को राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षण का केन्द्र बनाने जा रहे हैं। अवसर पर अनेक ओड़िया-हिन्दी कवियों ने अपनी-अपनी कविताओं का सस्वरपाठ किया। कार्यक्रम का संचालन कवि किशन खण्डेलवाल ने किया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार