Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeकविताएक मंच दो पुरस्कार में बिकने वालों ...

एक मंच दो पुरस्कार में बिकने वालों तुमसे अच्छी कई नगर की गणिकाएं हैं

सत्ता सन्मुख वस्त्रहीन हो बिछने वालो
एक मंच दो पुरस्कार में बिकने वालो
तुमसे अच्छी कई नगर की गणिकाएं हैं

सत्ता में कोई भी आया
खंडकाव्य उसपर लिख डाले
श्वानों जैसे चरण चाट कर
तुमने सब पर डोरे डाले
कभी यहाँ तो कभी वहां पर दिखने वालो
एक मंच दो पुरस्कार में बिकने वालो
तुमसे अच्छी कई नगर की गणिकाएं हैं

जब से धन को बाप बनाया
तब से तुम सब गद्दार हुए
कलम न बेची नारा देकर
खुद बिकने को तैयार हुए
मक्कारों की चरण वन्दना लिखने वालो
एक मंच दो पुरस्कार में बिकने वालो
तुमसे अच्छी कई नगर की गणिकाएं हैं

मरयादा का मोल नहीं तुम
बिलकुल छुट्टे सांड हो गए
नाच रहे हो हिजड़ों जैसे
कवि न हुए तुम भांड हो गए
कविता कहकर पैरोडी से ठगने वालो
एक मंच दो पुरस्कार में बिकने वालो
तुमसे अच्छी कई नगर की गणिकाएं हैं

सच लिखने का साहस गिरवी
मंचों पर हिम्मत की बातें
कठमुल्लों से डर के कारण
भूल गए हिन्दू पर घातें
सत्य त्याग कर यहाँ वहाँ की बकने वालों
एक मंच दो पुरस्कार में बिकने वालो
तुमसे अच्छी कई नगर की गणिकाएं हैं

कवि का जन्म लिया है यदि तो
सब कुछ सच सच बतलाओ ना
सत्य नहीं लिख सकते हो तो
कहीं डूब कर मर जाओ ना
मंचों पर बस पाक चाइना पढ़ने वालो
एक मंच दो पुरस्कार में बिकने वालो
तुमसे अच्छी कई नगर की गणिकाएं हैं

साभार
https://www.facebook.com/share/p/iCtXUArpeP1TPCU7/?mibextid=xfxF2i

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार