Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeहिन्दी जगतएक शामः शहीदों के नाम कवितापाठ

एक शामः शहीदों के नाम कवितापाठ

भुवनेश्वर। 15 अगस्त को स्थानीय उत्कल अनुज हिन्दी वाचनालय में हिन्दी विद्वान अशोक पाण्डेय की अध्यक्षता में स्वरचित देशभक्ति कवितापाठ का आयोजन किया गया जिसका आयोजन राष्ट्रीय कविसंगम संस्था की खुर्दधा इकाई के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह के कुशल नेतृत्व में हुआ और उसका नाम था- एक शामः शहीदों के नाम। विक्रमादित्य सिंह ने मंचसंचालन भी किया। समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में संस्था के उत्कल प्रांतीय अध्यक्ष नथमल चेनानी ने योगदान दिया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में अशोक पाण्डेय ने कहा कि आज ओड़िशा के स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा भी हिन्दी में तैयार करने की जरुरत है जो हमारी ओड़िया अस्मिता को कायम रखेगा। और यह संभव है ओडिया से हिन्दी अनुवाद के माध्यम से।
मुख्यअतिथि नथमल चेनानी ने अपने संबोधन में 78वें स्वतंत्रता दिवस की शाम आयोजित राष्ट्रीय कविसंगम संस्था की खुर्दधा इकाई के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह तथा सभी ओड़िया-हिन्दी कवि-कवयित्रियों को उनके सुंदर कवितापाठ के लिए बधाई दी। अवसर पर लगभग 30 कवियों ने अपनी-अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया जिसमें प्रमुख थे किशन खण्डेलवाल,मुरारीलाल लढानिया,विनोद कुमार,रीतु महिपाल,पुष्पलता मिश्र,मंजुला त्रिपाठी,लरोजिनी मिश्र,सोनाली त्रिपाठी,पवित्रमोहन बारीक,जयश्री पटनायक,निरंजन सामंतराय,प्रभु चरण पति,वीणापाणि मिश्र,संयुक्ता महंती, इतिश्री पति,बद्रीनारायण पंजियार,विक्रमादित्य सिंह एवं रश्मि कर आदि ने। कार्यक्रम की संयोजिका थी रीतु महिपाल जिन्होने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार