कोटा । चंबल साहित्य संगम कोटा की ओर से आज सकतपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में पांच साहित्यकारों का माल्यार्पण कर, श्रीफल, नगद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर ” सूफी काकीमुद्दीन शाह स्मृति आइनाश्री सम्मान – 2024″ से सम्मान किया गया। कोटा से साहित्यकार कुंवर जावेद, डॉ.प्रभात कुमार सिंघल, नागपुर से जमील अंसारी ‘ जमील ‘,जोधपुर से वाजिद हसन क़ाज़ी, भीलवाड़ा से हाफिज अली अंसारी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पुस्तक चर्चा के साथ हलीम आईना की पुस्तक ” आइना बोलता है” का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष अम्बिका दत्त चतुर्वेदी , मुख्य अथिति समाज सेवी नेवा लाल गुर्जर, विशिष्ठ अतिथि डॉ. अनीता वर्मा ने अपने विचार रखे। संस्था के महासचिव हलीम आईना ने सूफी हकीमुद्दीन शाह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आयोजित काव्य गोष्ठी में मुकुट मणि राज, विश्व मित्र दाधीच,किशन लाल वर्मा, चांद शेरी , डॉ. कृष्णा कुमारी सहित कई कवियों ने काव्यपाठ किया । संचालन बद्री लाल दिव्य और विजय जोशी ने संयुक्त रूप से किया।