Saturday, December 21, 2024
spot_img
Homeकविताचटकी चुड़ियां शिखा अग्रवाल/भीलवाड़ा

चटकी चुड़ियां शिखा अग्रवाल/भीलवाड़ा

(करगिल विजय दिवस 26 जुलाई) 
अक्षर‌ छोटे हैं पर अश्रु बहाते हैं,
चिता पर जब मंगलसूत्र के मोती बिखर जातें हैं,
नव-विरांगना के बांसती सपने जब सूख जातें हैं,
चीर के रंग भी बेरंग हो जाते हैं।
पाक बांगडों का कब्जा था,
कारगिल की चोटियों पर आंतक का बीज उपजा था।
पर्दानशीं हमलवारों की हर चाल थी,
पर्दाफ़ाश करने वाला भारत का लाल‌ था।
बेखबर,सुप्त,सोई‌ मेरी माटी थी,
सौंधी-सौंधी महक में रंजिश की राख‌ सुलगी‌ थी।
खबर अचानक चरवाहे से मिली थी,
भारत-भू पर ज्वाला की‌ लहर चली थी।
तन गई बंदूकें, तैनात हो‌ गए हिन्द के‌ रणबांकुरे,
मातृभूमि बन गई क्षत्राणी लाड़ले आ‌ गये रण करने।
हिमगिरि बन मौत को गले लगाने,
एक-एक जवान‌ सज गया स्वाभिमान बचाने।
गोले-बारूद से धधक रही थी घाटियां,
रक्त से अभिषेक कर रही थी अनगिनत कुर्बानीयां,
इंतजार में पिया-मिलन के थी सैंकड़ों अर्धांगनीयां,
न मालूम था इतनी बेरहमी से चटकेंगी चूड़ियां !
कट-कट शीश हलाल कर रहे शूरवीर सेनानी,
पहाड़ों को नाखून से चीरने वाला हर वीर था हिंदुस्तानी।
बंकर-दर-बंकर दुश्मनों के तबाह करते गए,
उर अरि का हौंसलों‌ से उधेड़ते गए।
भीषण रण मौत का मंजर‌ था,
पडौसी ने घोंपा फिर छल‌ का खंजर था,
ज़र्रे-ज़र्रे पर गुलज़ार थी लाशें जहां भू बंजर था,
यम को आहुति देने वाला हिन्दूस्तानी‌ वीरों का लंगर था।
डर-खौफ-भय ने घुसपैठियों को पछाड़ा था,
विजय‌ दिवस का नगाड़ा दसों दिशाओं में बजाया था।
सिंदूर की शहादतों पर तिरंगा भी फूट-फूट रोया था,
कफ़न बन चटकी चुड़ियों की‌ खनक‌ ले गया‌ था,
सुजलाम-सुफलाम-मलयज-सितलाम का संदेसा दे गया था।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार