कोटा / अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रियाशील जबलपुर ( मध्य प्रदेश ) की संस्था ” कादंबरी ” द्वारा 85 ( विभाजित कर ) 111
साहित्यकारों और पत्रकारों को वर्ष 2024 के पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष आचार्य भाववत दूबे ने बताया कि कोटा से
डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, डॉ. कंचना सक्सेना और राम शर्मा कापरेन का चयन किया गया है।
महासचिव राजेश पाठक प्रवीण ने बताया कि लेखक और पत्रकार डॉ. प्रभात कुमार सिंघल को समग्र लेखन विधा में पांच हजार नकद पुरस्कार सहित स्व. सिद्धार्थ भट्ट सम्मान से सम्मानियंकीय जायेगा। डॉ. कंचना सक्सेना को उनकी निबंध कृति ” आदिवासी, दलित एवं अन्य विमर्श ” पर इक्कीस सौ रुपए नकद पुरस्कार सहित स्व. प. हरिकृष्ण त्रिपाठी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। राम शर्मा कापरेन को नाट्य विधा में उनकी कृति ” जलन से जल तरंग ” पर इक्कीस सौ रुपए नकद पुरस्कार सहित स्व. अभिषेक गुप्ता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इनको इस कृतिब्पर पूर्व में भी राष्ट्रीय साहित्य परिषद नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय मोहन राकेश नाट्य लेखन पुरस्कार प्रदान किया गया था। कार्यक्रम 9 नवंबर 2024 को जबलपुर के गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में अपराह्न 3.00 बजे आयोजित किया जाएगा।
—