Friday, January 24, 2025
spot_img
Homeदुनिया मेरे आगेदुनिया का सर्वाधिक चर्चित सेलिब्रिटी ठिकाना : मालिबू

दुनिया का सर्वाधिक चर्चित सेलिब्रिटी ठिकाना : मालिबू

पिछले दिनों अपनी यात्रा के दौरान हम लॉस एंजेल्स थे। उसी दौरान  घूमते घूमते हम मालिबू पहुँच गए । जिस तरह से कभी हिन्दी फ़िल्म उद्योग के संपन्न लोगों का ठिकाना पाली हिल हुआ करता था वैसे ही मालिबू में हॉलीवुड के संपन्न सितारों के आवास हैं , यही नहीं यह संगीत , शो बिज़नेस  और शीर्ष व्यावसायियों का भी ठिकाना है । लेकिन मालिबू पाली  हिल जितना छोटा नहीं है यह मीलों में फैला हुआ है। मालिबू  सेलिब्रिटीज़ की पहली पसंद क्यों है यह समझना मुश्किल नहीं है।
यह दुनिया के सबसे मनोरम  पैसिफ़िक कोस्टल  हाइवे पर अवस्थित है , यहाँ मीलों तक जहां तक निगाह जाती है साल भर धूप में नहाए रहने वाले समुद्री बीच हैं जिन पर सर्फ़िंग का अपना ही आनंद है , कोस्टल सड़क के एक और एक से बढ़ कर एक खूबसूरत बीच हैं तो दूसरी ओर मनोरम सैंटा मारिया पहाड़ियाँ शुरू हो जाती हैं। लॉस एंजल्स जैसे ही फ़िल्म और संगीत के  व्यावसायिक केंद्र के रूप में स्थापित हुआ और  उद्योग से जुड़े लोगों पर लक्ष्मी की कृपा बरसने लगी ,  वहाँ के शीर्ष के कामयाब लोग मालिबू  में लक्ज़री आवास ख़रीद कर बसने लगे।

मालिबू की हनक पूरी दुनिया में है , इसके सेलिब्रिटी चरित्र को विकसित  हुए सौ से भी अधिक साल बीत  चुके हैं,  इसकी एक खूबी यह है कि  अभी भी  इसने अपनी छोटे से बीच टाउन की विशिष्ट पहचान को बरकरार रखा हुआ है ।
मालिबू बीस वर्ग मील के इलाक़े में फैला हुआ है , इसकी खूबसूरत कोस्ट लाइन इक्कीस मील लंबी है। सर्फिंग के लिए यहाँ के सारे बीच एक दम उपयुक्त हैं , जब हम इस  इलाक़े में घूम रहे थे तो हमने पाया कि बीच फ्रंट पर एक से बढ़ कर एक विला हैं जो अपने वास्तुशिल्प और अनूठी संरचना के लिए मालिबू को विशिष्ट पहचान प्रदान करते हैं , सड़क के पार सेंटा मारिया पहाड़ी पर भी बेहद खूबसूरत घर बने हुए हैं।  रोचक बात यह कि यहाँ की आबादी केवल बारह हज़ार है लेकिन हर साल  एक करोड़ से भी अधिक पर्यटक आते हैं ।

मालिबू का वर्तमान तो आद्वितीय है ही लेकिन इसका अतीत भी काफ़ी रोचक रहा है। यहाँ चुमास आदिवासी समूह के लोग ईसा से 2500 वर्ष पूर्व से रहते आए हैं । इस आदिवासी क़बीले की एक बस्ती हुमालिवो थी  जहां आज का  मालिबू है। चुमास कबीले की भाषा में हुमालिवो का शाब्दिक अर्थ “ जहां लहरें शोर करती हैं “ हुआ करता था। आजकल  उस कबीले के लोग मालिबू लगून स्टेट बीच के सामने की पहाड़ी पर रहते हैं।
बहुत सारे विज़िटर तो यहाँ इस लिए आते हैं कि क्या पता चलते फिरते उनकी अपने पसंदीदा हॉलीवुड सितारे से मुलाक़ात हो जाए। काफ़ी नामी सितारों के बीच फ्रंट होम हैं , देखा जाए तो बीच उनका बैकयार्ड ही है , वे अपने कुत्ते घुमाते हुए, टहलते हुए या फिर अपने मित्रों से बातचीत में मशगूल दिख सकते हैं । कोई आश्चर्य नहीं लेहतों मेस्टर, ऐडम ब्रॉडी, जोनाह हिल ,जेराल्ड जैसे ए-सूची वाले हॉलीवुड स्टार के दर्शन हो जाएँ। पिछले साल मशहूर गायक जोड़ी बेयोंस और जे जी ने यहाँ दो सौ मिलियन डॉलर में एक मेन्शन ख़रीद के इतिहास रच दिया क्योंकि पूरे कैलिफ़ोर्निया स्टेट में अभी तक कोई आवासीय प्रॉपर्टी इतनी महँगी नहीं बिकी है  यह मेन्शन जाने माने आर्किटेक्ट ताडाओ एंडो ने डिज़ाइन किया है ।
बिलियनेयर वेंचर कैपिटलिस्ट मार्क एंडरसन ने पैराडाइज कोव कम्युनिटी में एक मेन्शन एक सौ सतत्तर मिलियन डॉलर में लिया है । अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स के प्वाइंट डुमे में एक नहीं दो दो बड़े घर हैं ।
मालिबू में बीच के साथ ही एक बड़ा आकर्षण यहाँ के रेस्टोरेंट भी हैं । दोपहर को बीच घूमते ह्यूज भूख लग आई थी , हमने मालिबू कंट्री मार्ट में परंपरागत इटालियन भोजन परोसने वाले Tri Di Noi में लंच किया, रेस्टोरेंटलेबनान का  शाब्दिक अर्थ “हमारे बीच” है , यहाँ बिलकुल घरेलू वातावरण रहता है , यहाँ  ऑर्डर से पहले टस्कन इलाक़े के ओलिव आयल के साथ गरमा गरम ताजे बेक किए इटालियन ब्रेड सर्व किए जाते  हैं। मशहूर अभिनेत्री एलिज़ाबेथ टेलर इस रेस्टोरेंट की नियमित कस्टमर हुआ करती थीं ।

वैसे भी यहाँ के  ज़्यादातर स्टोर की मज़ेदार कहानियाँ हैं , खाना खाने के बाद हम Diane Kron/K Chocolatier की दुकान पर थे , जैसे कारों में रॉल्स रॉयस है चॉकलेट में Diane Kron को वही दर्जा हासिल है । उन्होंने सातवें दशक में समूची स्ट्राबेरी  चाकलेट बना कर बड़ी शोहरत हासिल की थी , ये  सिंगल माल्ट भरी चाकलेट भी बनाते  हैं । उनके ग्राहकों में जैकलीन कैनेडी, कैथरिन हेपबर्न , एंडी वारहॉल, हेनरी फोर्ड , एस्टी लॉडर शामिल हैं , रोचक बात यह है कि आज भी डाइन क्रोन अपनी चॉकलेट अपने लघु उद्योग की तरह घर से ही संचालित करती हैं।

मालिबू की ख़ूबसूरती अनेक हॉलीवुड फ़िल्मों में दिखाई जा चुकी  है ,   प्लेनेट ऑफ़ ऐप्स का आख़िरी दृश्य पॉइंट डुमे बीच पर , और इसके दोनों सीक्वल मालिबू क्रीक स्टेट पार्क में फ़िल्माए गये थे । मशहूर संगीत प्रधान फ़िल्म ग्रीज़ के दृश्य यहाँ के लियो कैरिलो स्टेट पार्क में , एक्स-मैन पैराडाइज कोव , टेकेन टू मालिबू पियर में , द फ़ास्ट एंड फ्यूरियस नेपच्यून नेस्ट में फ़िल्माये गए थे । हाल ही की बार्बी : बिग सिटी बिग ड्रीम भी मालिबू में ही शूट की गई थी । यह तो चंद उदाहरण हैं , उन फ़िल्मों की सूची लंबी है जिन्होंने मालिबू की ख़ूबसूरती को क़ैद किया है।
मालिबू कोस्ट को वाइन क्वालिटी के  अंगूर उगाने के लिए अमेरिका की सरकार ने  विशिष्ट दर्जा एवीए तो 1974 में दिया  था लेकिन यहाँ की जलवायु वाइन बनाने योग्य अंगूर उगाने के लिए इतनी उपयुक्त है कि यहाँ 1824 से उच्च वैरायटी के अंगूरों की खेती की जा रही है ।

इस समय मालिबू में कई अच्छे वाइनयार्ड और वाइनरीज हैं इनमें से कई के टेस्टिंग रूम भी हैं जो वाइन के शौक़ीन लोगों का खुले दिल से स्वागत करते हैं । स्ट्रेंज फ़ैमिली का विनेयार्ड सैंटा रीटा हिल पर है,  यह परिवार आर्गेनिक तरीक़े से खेती करता  है , समुद्र के पास की ठंडी हवा के कारण पिनो नॉइर, शार्डने वैरायटी की बढ़िया खेती होती है । इनकी वाइन टेस्टिंग रूम  मालिबू लम्बर यार्ड में है। दूसरा प्रमुख नाम मालिबू फ़ैमिली वाइन ईका है , इस  परिवार द्वारा  अंगूर की खेती मूल्होलैंड हाईवे  के क़रीब सैडलरॉक रेंच में की जाती  है और सेमलर और सैडलरॉक ब्रांड की वाइन बनाते हैं। तोपनागा बीच पर रोज़ेंथल मालिबू एस्टेट है यहाँ की वाइन मालिबू की ही नहीं अमेरिका की शीर्ष पचास की रैंकिंग में आती हैं।
(लेखक स्टेट बैंक के सेवा निवृ्त्त अधिकारी हैं और इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं) 

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार