मुंबई। विश्व संवाद केंद्र, मुंबई हर वर्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों को ‘देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार’ से सम्मानित करता है. गतवर्ष विजेता पत्रकारों को महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैस द्वारा सम्मानित किया गया था. इस वर्ष का यह बहुप्रतीक्षित पुरस्कार शनिवार, 17 अगस्त 2024 को होना निश्चित हुआ है और इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री.ब्रजेश कुमार सिंह (IPS ) महानिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय,महाराष्ट्र सरकार होंगे.
विश्व संवाद केंद्र, मुंबई के मुख्य संवाद अधिकारी डॉ. निशीथ क. भांडारकर ने बताया कि इस समारोह का यह 23वां वर्ष है और इसी तारतम्य में इस वर्ष पत्रकारिता और सोशल मीडिया क्षेत्र से जुड़े 8 लोगों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार समिति के सदस्य सुश्री अश्विनी मयेकर (कार्यकारी संपादक- साप्ताहिक विवेक), श्री प्रसाद काथे (संपादक – जय महाराष्ट्र टीवी चैनल), श्री प्रणव भोंदे(पूर्व संपादक विश्व संवाद केंद्र, मुंबई) ने श्री सुधीर जोगलेकर (पूर्व निवासी संपादक- लोकसत्ता) की अध्यक्षता में पुरस्कार के विजेताओं का चयन किया है.
वरिष्ठ पत्रकार श्री अजीत गोगटे और एबीपी माझा न्यूज चैनल की रिपोर्टर सुश्री प्रज्ञा पोवले को पत्रकारिता में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा.
कोंकण इतिहास और संस्कृति, साहित्य आंदोलन, पर्यटन, प्रकृति और पर्यावरण जैसे सामाजिक जागरूकता के मुद्दों पर ब्लॉग लिख रहे चिपलून के श्री धीरज वाटेकर को, वहीं मुंबई तरुण भारत के श्री अक्षय मांडवकर को, महाराष्ट्र में वन और वन्यजीव संरक्षण पर तथ्यात्मक समाचार और वीडियो रिपोर्टिंग के लिए युवा पत्रकार श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर निरंतर लिखने वाले श्री ओमकार दाभाडकर को, जिन्होंने स्त्रीपुरुष भेदभाव व जातिगत भेदभाव को खत्म करने के तथा समानता जैसे मुद्दों पर नई पीढ़ी को आकर्षित करने वाले उनके लेखन के लिए जाना जाता है. वहीं श्री गौरव ठाकुर, जो भारतीय इतिहास, राजनीति, विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर शोध कर यूट्यूब पर अपने वीडियो प्रसारित करते हैं, को और जो इंस्टाग्राम में अपने भोजन कट्टा हैंडल के माध्यम से समाज की सामाजिक समस्याओं को समाज के सामने लातें हैं उन्हें, साथ ही मराठी लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करने वाले सचिन गायकवाड़ को इस वर्ष देवर्षि नारद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
साथ ही, इस अवसर पर मुंबई विश्वविद्यालय के मराठी पत्रकारिता की मेधावी छात्रा सुश्री वनश्री राडये को भी सम्मानित किया जाएगा.
यह समारोह 17 अगस्त सुबह 11:00 बजे कीर्ति कॉलेज ऑडिटोरियम, काशीनाथ धुरु रोड, वीर सावरकर मार्ग, दादर (पश्चिम), मुंबई में आयोजित किया जाएगा। सम्मानित पत्रकारों को इस समारोह में नगद धनराशि, सम्मानपत्र तथा महावस्त्र देकर पुरस्कृत किया जाता है.