कोटा / अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से आज श्री करणी नगर विकास समिति के आश्रय भवन के दिवा संगम हाल में साहित्यकार विष्णु शर्मा ‘ हरिहर’ की ” एक पगडंडी की पीर दोहा संग्रह एवं त्रिवेणी हाइकु संग्रह पुस्तकों का महाप्रभु जी बड़े मंदिर के अधिष्ठाता विनय कुमार जी महाराज के सानिध्य में विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में विनय कुमार महाराज सहित मुख्य अथिति साहित्यकार एवम् न्यायिक मजिस्ट्रेट बीना जैन, अध्यक्ष समाज सेवी प्रवीण भंडारी, लेखक विष्णु शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। समीक्षक विजय जोशी ने कृति परिचय प्रस्तुत किया। संचालन रामेश्वर शर्मा ‘ रामू भैया ‘ ने किया। कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक, साहित्यकार जितेंद्र ‘ निर्मोही ‘, प्रेम चंद शास्त्री, वीना अग्रवाल, डॉ.मनीषा शर्मा सहित अन्य साहित्यकार और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। आरंभ में स्थितियों द्वारा मां शारदे की पूजा अर्चना और वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।