इंदौर। उत्कृष्ट कविता एवं प्रांजल भाषा में लेखन करने वाली औरैया उत्तरप्रदेश निवासी कवयित्री इति शिवहरे को मातृभाषा उन्नयन संस्थान ने भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित किया। इन्दौर प्रेस क्लब में आयोजित आवाज़ ए मालवा कवि सम्मेलन में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, कवि पंकज दीक्षित व विवेक गौड़ ने सम्मानित किया।
हिन्दी भाषा के प्रसार के लिए लगातार कार्यरत मातृभाषा उन्नयन संस्थान अब तक एक हज़ार से अधिक साहित्यकारों को भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित कर चुका है। और 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर अन्य भाषा से हिन्दी में बदलवा चुका है।
इस मौके पर कवि अमन जादौन, एकाग्र शर्मा, शुभम शर्मा, भरतदीप माथुर, राहुल शर्मा, जी आर वशिष्ठ, सचिन सावन, विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।