Saturday, December 21, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिओजोन परत सुरक्षा हेतु जनजागरूकता अभियान

ओजोन परत सुरक्षा हेतु जनजागरूकता अभियान

रायपुर।  प्रतिवर्ष 16 सितम्बर अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष ओजोन परत संरक्षण दिवस की थीम है:- ’’मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल – एडवांसिंग क्लाईमेट एक्शन’’ है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता के लिये स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की पोस्टर एवं इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 सितम्बर, 2024 को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर प्रातः 10ः00 बजे से किया जा रहा है।
पोस्टर प्रतियोगिता का विषय – जलवायु परिवर्तन के कारण और निदान रखा गया है। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में आयोजित की जायेगी। प्रथम आयु वर्ग 12 से 17, द्वितीय आयु वर्ग 18 से 22 एवं तृतीय आयु वर्ग दिव्यांगजनों के लिए होगा। प्रतिभागियों को पोस्टर बनाने के लिये अपने साथ हार्ड बोर्ड लेकर आना होगा। इसी प्रकार इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का विषय ज्तंेी जव ज्तमंेनतम प्रथम आयु वर्ग में कक्षा 12वीं तक, द्वितीय आयु वर्ग में सभी स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र/छात्राएं भाग ले सकेंगे। दोनो ही प्रतियोगिताओं में आकर्षक नगद पुरस्कार रखा गया है।
प्रतिभागियों को इसी दिन मुख्य कार्यक्रम में दोपहर 03ः30 बजे से पुरस्कृत किया जायेगा। इन प्रतियोगिताआंे में भाग लेने के लिये प्रतिभागी आधार कार्ड एवं विद्यालय/महाविद्यालय का पहचान प्रमाण पत्र के साथ दिनांक 16 सितम्बर, 2024 को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में प्रातः 09ः30 बजे तक उपस्थित होवंे।


HEAD OFFICE

Chhattisgarh Environment Conservation Board.

Contact: 0771-2512222, 2512220, Paryavas Bhavan, Sector 19, Atal Nagar, Raipur, Chhattisgarh – 492002

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार