कोटा / कविता दिवस की पूर्व संध्या को समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत, गांधीनगर, गुजरात द्वारा संस्थापक मुकेश कुमार व्यास ‘ स्नेहिल ‘ की अध्यक्षता में ऑनलाइन काव्य संध्या का आयोजन किया गया। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशि जैन ने बताया कि काव्य संध्या में काव्य पाठ करने वाली सभी 20 महिला रचनाकारों को संस्थान द्वारा “समरस महिला गर्विता सम्मान 2025” से सम्मानित कर डिजिटल सम्मान पत्र भिजवा कर सम्मानित किया गया हैं। इनमें से जो रचनाकार आगामी माह भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगी उन्हें वहां सम्मानित किया जाएगा। स्वीकृति प्राप्त रचनाओं को संस्थान द्वारा प्रकाशित प्रेम पुष्प – दो में प्रकाशित किया जाएगा।
काव्यपाठ पर जिन्हें सम्मानित किया गया है उनमें साधना शर्मा सपना जैन शाह, मंजुला वर्मा , प्रिया शुक्ला , विनीता निर्झर ,डॉ. रंजना शर्मा , डॉ. अनिता गोस्वामी सन्ध्या रानी, कुसुम सिंघल , प्रेम सोनी , पूनम व्यास नीलम झा, शिवाली ठक्कर , रेणु शर्मा श्रद्धा, डॉ. वैदेही गौतम ,श्रीमती गायत्री सरगम सविता धर , ज्योति गौतम, रीता गुप्ता ‘रश्मि’ एवं
.डॉ. शशि जैन शामिल हैं।
——————–
डॉ. प्रभात कुमार सिंघल
संस्थान मीडिया प्रभारी