कोटा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोरपा सुल्तानपुर में गांधी जयंती और लालबहादुर जयंती पर निपुण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती करुणा सेन ने की। विशिष्ठ अथिति के रूप में रामचरन वैष्णव , महेंद्र कुमार मीणा, मुश्ताक अली और विनोद कुमार मौजूद रहे। संचालन डॉ. अपर्णा पांडेय ने किया।
संयोजक डॉ.अपर्णा में बताया कि कक्षा 6 से लेकर के 12वीं तक के छात्रों ने मेले में उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत छात्रों ने विद्यालय में सफाई की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण , नारी शिक्षा ,जल संरक्षण, प्रकृति संरक्षण और शिक्षाप्रद कहानियों पर छात्रों ने पोस्टर बनाएं । कुछ छात्रों ने सौर ऊर्जा , पवन चक्की , भूकंप रोधी घर, फसलों को पशुओं से कैसे बचाएं आदि पर मॉडल बनाए। कुछ छात्रों ने मानव उत्सर्जन तंत्र, श्वसन तंत्र, जीव कोशिका आदि पर भी चित्र प्रदर्शित किए।