कोटा । समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत के संस्थापक एवं संचालक डॉ. मुकेश कुमार व्यास ‘स्नेहिल’ जी के सानिध्य में एवं ड.विजय प्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में ख्यातनाम साहित्यकार और कवि गोपाल दास नीरज जी के सम्मान मे “जन्म दिवस विशेष” एवं मासिक ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। सविता धर धनबाद जी के सुरीले कंठ से मां सरस्वती की वंदना “जयति जय जय मां सरस्वती” के साथ काव्य गोष्ठी का आगाज हुआ।
समरस संस्थान की भिन्न-भिन्न इकाइयों से साहित्यिक मनीषियों ने काव्य गोष्ठी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बृज सुंदर जी सोनी, भीलवाड़ा, नन्द किशोर बहुखंडी, प्रेम नारायण जी, बी पी मिश्र बेधड़क गोला खीरी ,सविता धर धनवाद, डॉ. विजय प्रताप सिंह जी अहमदाबाद,प्रेम प्रसून धौलपुर,दिनेश सेंगर ‘दिनेश’ मुरैना,डॉ शशि जैन कोटा,राजेंद्र कुमार जैन कोटा,रजनी शर्मा “मृदुल”धौलपुर,संतोष द्विवेदी बिगुल वीर भूमि महोबा,प्रिया शुक्ला धौलपुर, ईश्वर चन्द्र जी जायसवाल संत कबीरनगर,कांता तिवारी गढ़चिरौली,हरेंद्र ‘ हर्ष ‘ धौलपुर,गोविन्द गुरुजी धौलपुर, अनुसुइया शर्मा धौलपुर, दशरथ सिंह दबंग बनेड़ा भीलवाड़ा, समरस संस्थान के महामंत्री आनंद कुमार जैन ‘अकेला’ कटनी मध्य प्रदेश, किरण मोर कटनी, रुखसाना जेबा भोपाल आदि साहित्यकारों ने गोपाल दास नीरज की रचनाएं सुनाकर मंत्र मुग्ध कर दिया। काव्य गोष्ठी के अंत में समरस संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शशि जैन ने उपस्थित सभी साहित्यिक मनीषियों का आभार व्यक्त किया।