कोटा 19 मार्च / विद्यार्थियों को सामान्य जान की दृष्टि से राजस्थान के बारे में अच्छी जानकारी है जब की हाड़ोती के बारे में उनकी जानकारी औसत है। हाल ही में राजस्थान दिवस के संदर्भ में कोटा संभाग स्तर पर आयोजित ” गौरवशाली राजस्थान क्विज प्रतियोगिता में यह बात सामने आई। चरणबद्ध आयोजित इस प्रतियोगिता साहित्यकारों सहित 5 विद्यालयों और 3 महाविद्यालयों के करीब 450 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में राजस्थान के एकीकरण, इतिहास,भूगोल, अर्थव्यवस्था, आगामी वित्तीय वर्ष का बजट, विकास, कला – संस्कृति, पर्यटन साहित्य और सामान्य जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृति, साहित्य,मीडिया फोरम कोटा और समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत गांधीनगर की कोटा इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आयोजन में कोटा की रंगीतिका साहित्य , कला संगीत, रंगकर्म को समर्पित संस्था, आर्यन लेखिका मंच और केसर काव्य मंच की भागीदारी भी रही। विजेताओं को पुरस्कार वितरण शीघ्र किया जाएगा।
मदर टेरेसा स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में साहित्यकार एवं अन्य वर्ग में डॉ. युगल सिंह, प्रथम, विजय प्रकाश माहेश्वरी, पूर्व मुख्य प्रबन्धक स्टेट बैंक द्वितीय, स्मृति शर्मा, शिक्षिका, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संतोषी नगर और साहित्यकार सरताज अली रिज़वी संयुक्त रूप से तृतीय रहे। विद्यार्थी वर्ग में राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय में क्योपिटीशन की तैयारी कर रहे नितिन प्रजापति प्रथम, विशाल प्रजापति द्वितीय और आशा मेघवाल, बीएड प्रथम वर्ष अकलंक शिक्षा महाविद्यालय तृतीय रहे।
डॉ. प्रीति मीणा द्वारा जेडीबी गर्ल्स आर्ट्स कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न सेमेस्टर की 115 छात्राओं भाग लिया।संस्कृति माली , प्रथम सेमिस्टर श्रेया कुमावत , प्रथम सेमिस्टर संयुक्त रूप से प्रथम रहे। प्रीति मीणा , तृतीय वर्ष और आकांशा पांचाल , प्रथम सेमिस्टर संयुक्त रूप से द्वितीय और नीतिका जैन , प्रथम सेमिस्टर एवं पायल कश्यप , द्वितीय सेमिस्टर संयुक्त रूप से तृतीय रही।
मां भारती पीजी कॉलेज, कोटा में प्रिंसिपल श्वेता सक्सेना और साहित्यकार डॉ. सुशीला जोशी के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता में 71 विद्यार्थियों ने भाग लिया। महेश कुमार मालव बीएससी तृतीय सेमेस्टर प्रथम, साहिल बीएससी बी एड प्रथम सेमेस्टर द्वितीय तथा हरीश मालव बीएससी बी एड तृतीय सेमेस्टर और आदित्य शर्मा बी ए प्रथम सेमेस्टर संयुक्त रूप से तृतीय रहे।
डॉ. वैदेही गौतम द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशवपुरा सेक्टर 6 में आयोजित प्रतियोगिता में 41 छात्र-छात्राओं में भाग लिया। हिमांशी सुमन कक्षा 11 प्रथम,
नंदिनी पोरवाल कक्षा 8 द्वितीय और निकिता कक्षा 9 तृतीय रही। डॉ. इंदु बाला शर्मा के सहयोग से आर. के. शर्मा और श्रीमती बीना शर्मा द्वारा न्यू पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल,जवाहर नगर की प्रतियोगिता में 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पूजा पटेल कक्षा 11 वीं की प्रथम, कृष्णा वर्मा कक्षा 9 वीं की द्वितीय और ज्योति तंवर कक्षा 8 वीं की तृतीय रही।
डॉ. अपर्णा पाण्डेय द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोरपा, सुल्तानपुर की प्रतियोगिता में 70 प्रतियोगी बच्चों ने भाग लिया। कक्षा 11 वीं के कौशल सेन प्रथम,
कक्षा 8 वीं की अल्शिफा और कक्षा 9 के बुद्धि प्रकाश मेघवाल संयुक्त रूप से द्वितीय और कक्षा 11 के हर्षित यादव तृतीय रहे।
स्नेहलता शर्मा द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरदा इटावा में आयोजित प्रतियोगिता में 64 विद्यार्थियो ने भाग लिया। आरती कुमारी कक्षा 11 प्रथम, चेतन कुमार बैरवा कक्षा 11 द्वितीय और प्रिंस कक्षा 11 तृतीय रहे।
रेखा सक्सेना द्वारा पल्लवन उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, मुण्डेरी झालावाड़ की प्रतियोगिता में 103 छात्र – छात्राओं ने लिया। दीपेश और अनुष्का शर्मा कुमार कक्षा 8 संयुक्त रूप से प्रथम, कक्षा 9 की जाह्नवी खण्डेलवाल और चंद्रिका राजावत संयुक्त रूप से द्वितीय तथा कक्षा 11 वीं की अंजली जाट और पीयूष राठौर संयुक्त रूप से तृतीय रहे।
—————-
प्रेषक
डॉ.प्रभात कुमार सिंघल
संयोजक
संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम कोटा