यह कौम आपके एहसानों का बदला किस तरह से चुकाती है वह देखिए…
जब नया-नया बांग्लादेश बना था तब वहां भयंकर भूखमरी थी लोग भूख से मर रहे थे उस वक्त इस्कॉन संस्था के संस्थापक स्वामी प्रभुपाद ने अपने अनुयाई बंगाली मूल के पंडित रविशंकर और मशहूर बैंड बीटल्स के संस्थापक जॉर्ज हैरिसन से अपील किया कि हमें बांग्लादेश के भूखे लोगों को मदद करनी चाहिए उसके बाद न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर पर जॉर्ज हैरिसन और रविशंकर ने सेव बांग्लादेश लाइव शो लाइव कंसर्ट का आयोजन किया पहले शो में ढाई लाख डालर इकट्ठा हुए जो इस्कॉन संस्था ने बांग्लादेश के भूखे लोगों को अनाज उपलब्ध कराएं
उसके बाद 3 महीने के अंदर इस्कॉन संस्था ने जॉर्ज हैरिसन और पंडित रविशंकर के सहयोग से पूरी दुनिया से 25 लाख डॉलर बांग्लादेश के भूखे नँगे लोगों के लिए इकट्ठा किए
1971 में यह रकम बहुत बड़ी होती थी
उसके बाद ढाका के इस्कॉन मंदिर में ही कई महीनो तक एक लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया गया इतना ही नहीं इस्कॉन के लोग गाड़ियों में खाना रखकर पूरे बांग्लादेश में भूखे लोगों को खाना देते थे
और आज यह एहसान फरामोश कौम इस्कॉन के उस एहसान को भूल गई जिसने इन्हें भूखे नंगे को खाना और कपड़ा दिया
विशाल इस्कॉन मंदिर की एक-एक ईंट इन्होंने जला डाली
जबकि इसी मंदिर से बांग्लादेश के भूखे नंगे लोगों का पेट 2 साल तक भरा गया था