Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeखबरें - दुनिया भर कीटाइम्स म्यूजिक कीनंदी सिस्टर्स के साथ जुगलबंदी

टाइम्स म्यूजिक कीनंदी सिस्टर्स के साथ जुगलबंदी

टाइम्स म्यूज़िक ने बेहद लोकप्रिय अंतरा और अंकिता नंदी, जिन्हें नंदी सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है, के साथ एक रोमांचक नई रचनात्मक साझेदारी की घोषणा की है। शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षित ये गायकाएं टीवी सीरीज़, शो, जिंगल्स, और बॉलीवुड में अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुकी हैं। अंतरा ने मणिरत्नम और ए.आर. रहमान की फ़िल्मों ‘पोन्नियिन सेलवन: I’ और ‘पोन्नियिन सेलवन: II’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जबकि दोनों ने टॉलीवुड में भी ‘रक्तबीज’ फ़िल्म के साथ कदम रखा।

नंदी सिस्टर्स ने २०१९ में ‘द बालकनी कंसर्ट’ के माध्यम से वैश्विक पहचान बनाई, जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय और समकालीन संगीत का अद्भुत संगम पेश किया। ए.आर. रहमान, सोनू निगम और शंकर महादेवन जैसे दिग्गजों ने उनके काम की सराहना की है। उन्होंने १७३ वर्चुअल शो किए हैं और ‘अनहोली x वाजले की बारा’, ‘फ्लॉवर्स x ब्लडी मैरी’, और ‘हीरामंडी’ को समर्पित ट्रिब्यूट जैसे वायरल हिट्स दिए हैं।

२०२४ में टाइम्स म्यूज़िक के साथ उनकी शुरुआत बेहद सफल रही। उनके प्रमुख गीतों में ‘फागुनेरो मोनोनाये २.0’ (१७ मिलियन+ व्यूज), ‘ओ मेनोका ओ मेनोका’ (५ मिलियन+ व्यूज), भक्ति गीत ‘माँ काली महाकाली’, और डांस ट्रैक ‘मेरा घूंघटा’ शामिल हैं। इन गीतों ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा और व्यापक लोकप्रियता को दर्शाया।

टाइम्स म्यूजिक के सीईओ मंदार ठाकुर ने नंदी सिस्टर्स के साथ हुए कोलैबोरेशन को लेकर कहा, नंदी सिस्टर्स के टाइम्स म्यूजिक के साथ हुईजुगलबंदी  को लेकर खुशी हो रही है और हम उम्मीद करते है कि हमारा ये साथ काफी रोमांच से भरा होगा।’

नंदी सिस्टर्स ने इस गठबंधन  को लेकर कहा, ‘जब पुणे में हमने अपने वीडियो बनाने शुरू किए थे, तब टाइम्स म्यूजिक ने हमारे ऊपर विश्वास जताया था और साथ दिया था। टाइम्स म्यूजिक हमारे साथ हर मोड़ पर खड़ा रहा है। टाइम्स म्यूजिक के साथ आगे काम करने के लिए हम काफी उत्साहित हैं। टाइम्स म्यूजिक हमारे परिवार की तरह है।’

संगीत की दुनिया में नए और यादगार अनुभवों के लिए बने रहें, क्योंकि टाइम्स म्यूज़िक और नंदी सिस्टर्स का यह सफर कई नई ऊंचाइयों को छूने वाला है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार