Friday, April 18, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिटाईम्स म्यूज़िक के मंदार ठाकुर को मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

टाईम्स म्यूज़िक के मंदार ठाकुर को मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

टाईम्स म्यूज़िक के मंदार ठाकुर को  MUSEXPO 2025 से सम्मानित किया गया । ये  सम्मान समारोह कैलिफोर्निया के बरबैंक शहर में आयोजित हुआ (जो मीडिया की दुनिया की राजधानी के रूप में जाना जाता है)। इस आयोजन को और खास बनाने के लिए बर्बैंक के मेयर, लॉस एंजेलिस काउंटी और कैलिफोर्निया राज्य के प्रतिनिधियों ने आधिकारिक घोषणाएं भी कीं।
MUSEXPO 2025 ने अपने 25वें ग्लोबल एडिशन के अवसर पर टाइम्स म्यूजिक (Times Music) को सम्मानित करते हुए CEO मंदार ठाकुर को कंपनी की ओर से ‘इंटरनेशनल म्यूजिक पर्सन ऑफ द ईयर (International Music Person of the Year)’ के पुरस्कार से सम्मानित किया। यह ऐतिहासिक सम्मान किसी भी भारतीय या एशियाई कंपनी और कार्यकारी को पहली बार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और कंपनियों को दिया जाता है जिन्होंने ग्लोबल म्यूजिक इंडस्ट्री में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

यह पुरस्कार समारोह कैलिफोर्निया के बरबैंक शहर में आयोजित हुआ (जो मीडिया की दुनिया की राजधानी के रूप में जाना जाता है)। इस आयोजन को और खास बनाने के लिए बर्बैंक के मेयर, लॉस एंजेलिस काउंटी और कैलिफोर्निया राज्य के प्रतिनिधियों ने आधिकारिक घोषणाएं भी कीं।

टाइम्स म्यूजिक जो द टाइम्स ग्रुप और प्राइमरी वेव का एक संयुक्त वेंचर है, अब रिकॉर्डेड म्यूजिक, पब्लिशिंग और आर्टिस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक बड़ी नाम बन गया है। इस कंपनी के पास एक विविधतापूर्ण म्यूजिक पोर्टफोलियो है, जिसमें Junglee Music शामिल है जो बॉलीवुड के गानों पर केंद्रित है, और एफएफएस नाम का एक इंडी म्यूजिक सब-लेबल भी है जो भारत के समृद्ध संगीत को आगे बढ़ाता है।

द टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर विनीत जैन ने कहा, “यह पुरस्कार टाइम्स म्यूजिक और उसकी टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम है, जो उन्होंने एक ग्लोबल बिजनेस खड़ा करने में लगाया। मैं मंदार और उनकी टीम को निरंतर सफलता की शुभकामनाएं देता हूं।”

इस सम्मान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टाइम्स म्यूजिक के सीईओ मंदार ठाकुर ने कहा,”यह सम्मान दिखाता है कि भारत की पकड़ अब ग्लोबल म्यूजिक इंडस्ट्री में मजबूत होती जा रही है और Times Music अब एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में दुनिया के स्टेज पर एक अहम भूमिका निभा रहा है।”

पिछले “इंटरनेशनल म्यूजिक पर्सन ऑफ द ईयर” पुरस्कार विजेताओं में ग्रैमी और एमी पुरस्कार विजेता और ऑस्कर के लिए नामांकित वैश्विक हिट गीतकार डायने वॉरेन; मोंटे लिपमैन और एवरी लिपमैन, को-फाउंडर, रिपब्लिक रिकॉर्ड्स; हार्वे गोल्डस्मिथ (प्रसिद्ध कॉन्सर्ट प्रमोटर – लाइव एड, लाइव अर्थ, प्रिंस ट्रस्ट); स्टीव श्नुर, वर्ल्डवाइड एग्जीक्यूटिव और प्रेसिडेंट म्यूजिक, ईए गेम्स; जॉर्ज एर्गाटुडिस, हेड ऑफ म्यूजिक, यूके और आयरलैंड एप्पल; पीट गंबर्ग, प्रेसिडेंट, ए एंड आर अटलांटिक रिकॉर्ड्स; डेनियल ग्लास, संस्थापक एवं प्रेसिडेंट,, ग्लासनोट एंटरटेनमेंट ग्रुप आदि शामिल हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार