भुवनेश्वर। बड़ी एकादशी की सुबह में स्थानीय श्रीश्याम मंदिर,झारपाड़ा में श्रीश्याम खाटू नरेश जी का फूलों का दिव्य श्रृंगार हुआ। बाबा की आरती हुई। बाबा भक्तों द्वारा फलों,सूखे फलों, बूंदी आदि का सवामणि निवेदित किया गया। शाम को पुनः श्रीश्याम खाटू नरेश जी की आरती हुई और उसके उपरांत आरंभ हुआ भजन समारोह। आज की सुप्रसिद्ध भजन गायिका थीं कोलकाता की मोहिनी केड़िया थीं जिन्होंने अपनी सुमधुर गायकी से माहौल को धर्ममय बना दिया।
आयोजन समिति की ओर से श्रीश्याम मंदिर झारपाड़ा भुवनेश्वर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन गुप्ता, सचिव सुरेश अग्रवाल और शिवकुमार अग्रवाल आदि ने आगत सभी का स्वागत किया जबकि मंदिर के मुख्य पुजारी नंदू पण्डित ने अपने सभी सहयोगियों के साथ श्री श्याम प्रभु के विधिवत दर्शन कराया। आयोजन को सफल बनाने में मनीष,आशीष,गोविंदा ,साकेत , आनंद पुरोहित, विवेक,राधेश्याम,चिरंजी आदि का सहयोग प्रशंसनीय रहा। अंत में पुनः बाबा की आरती हुई और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।