Thursday, April 17, 2025
spot_img
Homeवार त्यौहारतीन दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सव निशान शोभा यात्रा के साथ आरंभ

तीन दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सव निशान शोभा यात्रा के साथ आरंभ

स्थानीय झारपाड़ा श्रीश्याम मंदिर की ओर से रविवार को सुबह 9.30 बजे लक्ष्मीसागर मिलन मैदान से एक निशान शोभायात्रा बैण्ड-बाजे और जय श्रीश्याम के जयजयकारे के साथ आरंभ हुई। निशान शोभायात्रा झारपाड़ा श्रीश्याम मंदिर की ओर प्रस्थान की।सभी भक्तों के हाथों में खाटूनरेश के (निशान)झण्डे थे।सच कहा जाय तो मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता तथा सचिव सुरेश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में 2025 की तीन दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सव निशान शोभा यात्रा के साथ पूरे आध्यात्मिक परिवेश में आरंभ हो गई।

निशान शोभायात्रा में लगभग 1,500 भक्तों ने हिस्सा लिया। निशान शोभा यात्रा के आगे-आगे बैण्ड,पीछे-पीछे अपने-अपने हाथों में निशान ध्वज लिए हुए भक्तगण,साथ में आगे-आगे बाबा का विजयरथ पूरी पुलिस सुरक्षा के बीच आगे बढ़ता नजर आया। श्रीश्यामंदिर आकर सभी ने अपने-अपने निशान खाटू नरेश को चढ़ाकर मंदिर के गुंबज पर लगा दिये। बाबा श्रीश्याम का दिव्य दरबार फूलों से सजा हुआ था जहां पर आकर सभी भक्तों ने श्रीश्याम को उनके जन्मोत्सव पर दर्शनकर बाबा का दिव्य आशीर्वाद लिया। जब बाबा भक्तिन मंजु अग्रवाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष मंदिर में आयोजित होनेवाला तीन दिवसीय फाल्गुनी महोत्सव उनके व्यक्तिगत तथा पारिवारिक जीवन में नई आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करती है इसीलिए वे अपने दोनों हाथों में निशान धारणकर खाटू नरेश को याद कर रहीं  हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार