Tuesday, March 25, 2025
spot_img
Homeशेरो शायरीनरेश कुमार 'शाद' के यादगार शेर

नरेश कुमार ‘शाद’ के यादगार शेर

नरेश कुमार ‘शाद’ उर्दू के प्रसिद्ध शायर थे, जिनका जन्म 11 दिसंबर 1927 को होशियारपुर में हुआ था। वे जोश मलसियानी के शागिर्द थे और ‘ललकार’, ‘दस्तक’, ‘शादनामा’ आदि उनके प्रमुख काव्य संग्रह हैं। उनकी मृत्यु 1969 में दिल्ली में हुई।

डूब कर पार उतर गए हैं हम
लोग समझे कि मर गए हैं हम
ए ग़म-ए-दहर तेरा क्या होगा
ये अगर सच है कि मर गए हैं हम

आँखों में सहर झलक रही है गोया
होंटों से शफ़क़ ढलक रही है गोया
यूँ फबके हुए जिस्म में रक़सा है शबाब
पैमाने से मय छलक रही है गोया

इतना भी ना-उमीद दिल-ए-कम-नज़र न हो
मुमकिन नहीं कि शाम-ए-अलम की सहर न हो

अक़्ल से सिर्फ़ ज़ेहन रौशन था
इश्क़ ने दिल में रौशनी की है

ख़ुदा से क्या मोहब्बत कर सकेगा
जिसे नफ़रत है उस के आदमी से

ज़िंदगी से तो ख़ैर शिकवा था
मुद्दतों मौत ने भी तरसाया

अल्फ़ाज़ की रग रग में रचाता हूँ लहू
ताबिंदा ख़यालों को पिलाता हूँ लहू

हर शेर की मेहराब में मशअ’ल की तरह
मैं अपनी जवानी का जलाता हूँ लहू

बीते हुए लम्हों का इशारा ले कर
रूमान का बहता हुआ धारा ले कर

उतरी है मिरे ज़ेहन में फिर याद तिरी
महताब की किरनों का सहारा ले कर

क्यूँ न प्यार आए उसे अपनी परेशानी पर
सीख ले जो तिरी ज़ुल्फ़ों से परेशाँ होना

मेरे विज्दान ने महसूस किया है अक्सर
तेरी ख़ामोश निगाहों का ग़ज़ल-ख़्वाँ होना

ये तो मुमकिन है किसी रोज़ ख़ुदा बन जाए
ग़ैर मुमकिन है मगर शैख़ का इंसाँ होना

अपनी वहशत की नुमाइश मुझे मंज़ूर न थी
वर्ना दुश्वार न था चाक-गिरेबाँ होना

रहरव-ए-शौक़ को गुमराह भी कर देता है
बाज़ औक़ात किसी राह का आसाँ होना

क्यूँ गुरेज़ाँ हो मिरी जान परेशानी से
दूसरा नाम है जीने का परेशाँ होना

जिन को हमदर्द समझते हो हँसेंगे तुम पर
हाल-ए-दिल कह के न ऐ ‘शाद’ पशीमाँ होना

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार