सभी को मिलेगा लाभ
कोटा / भीलवाड़ा 4 फरवरी / भारत विकास परिषद भीलवाड़ा राजस्थान मध्य प्रांत द्वारा आगामी 10 से 12 फरवरी तक निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजनडीडी दिव्यांग काशीपुरी, वकील कॉलोनी, माहेश्वरी भावन रामधाम के पीछे आयोजित किया जाएगा। शिविर संयोजक गिरीश अग्रवाल ने बताया कि इसमें राजस्थान के किसी भी स्थान से आने वाले दिव्यागों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर का आयोजन श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान के सौजन्य से किया जा रहा है। शिविर में लाभ प्राप्त करने के लिए आने वाले दिव्यागों को अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र के साथ 6 फोटो साथ लाना अनिवार्य है।
संयोजक आदित्य मानासिंहका एवं मनोज महेश्वरी ने बताया कि शिविर में आने वाले दिव्यागों की जांच कर कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं दिव्यांग उपकरण वितरण किए जाएंगे। आवश्यकतानुसार कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ (कोहनी तक),ट्राई साइकिल (तीन पहियों वाली),बैसाखियां, छड़ी, वॉकर, व्हीलचेयर, कैलीपर्स और श्रवण यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। शिविर 10 फरवरी को सुबह 9. 00 बजे प्रारंभ होगा । विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की जा कर कृत्रिम उपकरणों का वितरण 12 फरवरी को किया जाएगा। शिविर में स्थानीय संस्थाऐं काशीपुरी वकील कॉलोनी
महेश्वरी भवन भीलवाड़ा भी सहभागिता कर रही हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9351711102, रामेश्वर काबरा, 9414111630 गोविंद प्रसाद सोडाणी, 9351533576 गिरीश अग्रवाल, 9166662800 आदित्य मानासिंहका एवं 9414259745 मनोज महेश्वरी से संपर्क कर सकते हैं।
——_——