कोटा । बाल लेखन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आगामी होली पर्व के उपलक्ष्य में निःशुल्क” राज्य स्तरीय होली बाल कविता प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत, गुजरात की कोटा इकाई और संस्कृति,साहित्य,मीडिया फोरम कोटा के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
राजस्थान के इच्छुक रचनाकार होली के विभिन्न पहलुओं पर हिंदी भाषा में अपनी बाल कविता टाइप की गई व्हाट्सअप नंबर 9413350242 पर दिनांक 15 फरवरी 2025 तक अपने पते, एक फोटो मय मोबाइल नंबर के भेज सकते हैं। साथ में पूर्व प्रकाशित नहीं होने और स्वरचित होने का प्रमाण पत्र भी भेजना होगा। चयनित प्रविष्टि को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रेषक
डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा