मुंबई। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर दो जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित किए गए हैं।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:
1. ट्रेन संख्या 05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) (अनारक्षित) [26 फेरे]
ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल को 7 सितंबर से 30 नवंबर, 2024 तक विस्तारित किया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल को 6 सितंबर से 29 नवंबर, 2024 तक विस्तारित किया गया है।
2. ट्रेन संख्या 05046/05045 राजकोट-लालकुआं फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) [18 फेरे]
ट्रेन संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं स्पेशल को 7 अक्टूबर से 2 दिसंबर, 2024 तक विस्तारित किया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट स्पेशल को 6 अक्टूबर से 1 दिसंबर, 2024 तक विस्तारित किया गया है।
ट्रेन संख्या 05046 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 23 अगस्त, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।