Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeपाठक मंचपैसे को पैसा खींचता है !

पैसे को पैसा खींचता है !

सत्तर के दशक की बात है। मैं उस समय राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजऋषि कॉलेज, अलवर में अध्यापन कार्य कर रहा था. तब हमारी तनख्वाहें नियमित रूप से सिंडिकेट बैंक में जमा होती थीं। यह दौर उन दिनों का था जब न तो ऑनलाइन बैंकिंग थी और न ही मोबाइल एप्स का जमाना। बैंक से जुड़े छोटे-मोटे कार्यों के लिए भी व्यक्ति को बैंक की शाखा में स्वयं जाना पड़ता था।

एक दिन की बात है, मैं अलवर के बाजार में कुछ खरीदारी कर रहा था, तभी मेरी मुलाकात बैंक के एक कर्मचारी, गोयल साहब से हुई। उन्होंने बड़ी विनम्रता से मुझसे कहा, “सर, कल आप बैंक पधारना, आपसे कुछ महत्वपूर्ण बात करनी है।” मैं थोड़ा हैरान था, क्योंकि आमतौर पर बैंक के कर्मचारी किसी ग्राहक से व्यक्तिगत रूप से मिलकर कुछ कहने की पहल नहीं करते। खैर, मैंने उनका आमंत्रण स्वीकार किया और अगले दिन बैंक पहुंचा।

बैंक पहुंचने पर, गोयल साहब मुझे आदरपूर्वक अपने कमरे में ले गए। वहाँ चाय-पानी का प्रबंध किया गया। गोयल साहब की इस मेहमाननवाज़ी ने मुझे और अधिक जिज्ञासु बना दिया। थोड़ी देर बाद, उन्होंने बड़ी संजीदगी से मुझसे पूछा, “सर, आपने कभी सौ रुपये की एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) पांच साल के लिए कराई थी क्या?”

उनके इस  प्रश्न पर मैं हैरान रह गया। सौ रुपये की एफडी? पांच साल के लिए? मुझे कुछ सूझ नहीं रहा था। मेरे दिमाग में तुरंत यह ख्याल आया कि सौ रुपये की एफडी से आखिर मिलेगा क्या? मुश्किल से दो सौ रुपये। मैंने तत्काल उत्तर दिया, “भई, सौ की एफडी पांच साल के लिए भला कौन कराएगा? मिलेगा क्या? सिर्फ दो सौ रुपये ।” गोयल साहब मुस्कुराते हुए बोले, “यही तो हम भी सोच रहे थे कि रैणा साहब को यह क्या सूझी जो सौ की एफडी करवाई।” अब मेरी जिज्ञासा और बढ़ गई थी। मैंने गोयल साहब से अनुरोध किया कि वे कागज निकालें जिनके आधार पर मेरी एफडी बनी हैं। कुछ ही देर में कागज निकाले गए और तब पता चला कि असल में मैंने एफडी के लिए नहीं बल्कि रेकरिंग डिपॉजिट (आर-डी) खोलने के लिए आवेदन किया था। लेकिन गलती से बैंक ने मेरे निवेदन को एफडी खोलने का प्रस्ताव समझ लिया था।

यह घटना पैसे की प्रकृति के बारे में एक महत्वपूर्ण पाठ सिखाती है: “पैसा पैसे को खींचता है।”

Email: skraina123@gmail.com,
shibenraina.blogspot.com

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार