कोटा 28 सितंबर/अखिल भारतीय साहित्य परिषद कोटा शाखा द्वारा साहित्यकार राम मोहन कौशिक की पुस्तक ” बाल सुलभ ज्ञान ” (बाल विकास एवं शिक्षा आघारित) पुस्तक का लोकार्पण शनिवार को एक होटल में समारोह पूर्वक किया गया। समारोह अध्यक्ष विष्णु शर्मा ” हरिहर ” मुख्य अतिथि भगवती प्रसाद गौतम, विशिष्ट अतिथि महेश विजय , रामेश्वर शर्मा रामू भैया, तथा डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने अपने विचार व्यक्त किए। लेखक राम मोहन कौशिक ने बताया कि पुस्तक बालकों को भारत , भारतीय संस्कृति ,भारतीय धर्म , विज्ञान , गणित , भाषा, आजादी का ज्ञान प्रदान करने में सहायक होगी। इस अवसर पर डा. रमेश चन्द्र शर्मा एवं श्री अर्जुन दास छाबड़ा जी का विशिष्ट नागरिक के रूप में सम्मान किया गया ।
समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार रहे । संचालन दीपक शर्मा ने किया । डी. के. शर्मा, खुशी राम चौधरी , श्री मती रेखा पंचोली , श्री मती अपणी पाण्डेय का वरिष्ठ साहित्यकार होने हेतु सम्मान किया गया।