Saturday, January 25, 2025
spot_img
Homeअप्रवासी भारतीयब्रिटेन में पहली बार मना उत्तर प्रदेश दिवस समारोह

ब्रिटेन में पहली बार मना उत्तर प्रदेश दिवस समारोह

हिंदी भाषियों के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि अन्य भाषा भाषियों की तरह संगठित नहीं रह पाते हैं . लेकिन धीरे धीरे बदलाव आ रहा है . अब हिंदी भाषी प्रांतों के लोगों ने भी विदेशों में अपनी अपनी प्रांतीय संस्कृति को शो केस करना शुरू कर दिया है . पिछले कुछ वर्षों से ब्रिटेन में बसे उत्तर प्रदेश के प्रवासियों की संस्था उत्तर प्रदेश कम्युनिटी एसोसिएशन (यूपीसीए) काफ़ी सक्रिय है . आज इस संस्था ने ब्रिटिश पार्लियामेंट में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया .

इस अवसर पर हाउस ऑफ़ कॉमन्स सांसद नवेंदु मिश्रा, बॉब ब्लैकमैन, पूर्व लेबर सांसद वीरेंद्र शर्मा, और लंदन के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल के साथ ही लंदन में बसे अनेक सफल और चर्चित उत्तर प्रदेश के प्रवासी सम्मिलित हुए .

यूपीसीए के प्रमुख सदस्य मनोज मिश्रा ने उत्तर प्रदेश में और उत्तर प्रदेश कम्युनिटी एसोसिएशन की गतिविधियों की जानकारी दी , संस्था के अध्यक्ष मधुरेश मिश्रा ने बताया कि संस्था उत्तर प्रदेश से ब्रिटेन में आ कर बसे प्रवासियों के बड़े परिवार के रूप में कार्यरत है अपनी संस्कृति, संस्कार और सेवा की भावना को ले कर चल रही है.

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का वीडियो संदेश भी साझा किया जिसमें उत्तर प्रदेश की हाल ही के वर्षों में हुई प्रगति का भी उल्लेख था.
वीरेंद्र शर्मा ने भारतीय समुदाय के ब्रिटेन के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक योगदान को अतुलनीय बताया, नवेंदु मिश्रा ने उत्तर प्रदेश निवासियों के ब्रिटेन में राजनीतिक और सांस्कृतिक योगदान की सराहना की, मिश्रा का परिवार मूलतः उत्तर प्रदेश से है.सांसद बॉब ब्लैकमैन ने यू पी के प्रवासियों के योगदान को रेखांकित किया. राजेश अग्रवाल ने अपनी हाल ही की उत्तर प्रदेश यात्रा का सुखद अनुभव साझा किया और ब्रिटिश लोगों से नए नए परिवर्तन के आलोक में वहां भ्रमण का अनुरोध किया. संस्था के महासचिव अश्वनी श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश के चहुंमुखी विकास पर रोचक जानकारी साझा की।

इस अवसर पर प्रवासी युवाओं ने कत्थक नृत्य, गीतों की प्रस्तुति से प्रभावित किया . यूपीसीए के वीरेंद्र मिश्रा, संतोष पांडेय, अरुण चौबे, राजेश विश्वकर्मा, वैशाली नागपाल, पियूषिता, राजीव गुप्ता , निष्ठा द्रिवेदी, आशीष मिश्रा, सुभाष बरनवाल, रोहिन ग्रोवर पंकज मिश्रा और इन्द्रेश मिश्रा की इस अवसर पर सक्रिय सहभागिता रही.

(लेखक स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और इन दिनों लंदन यात्रा पर हैं)

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार