योगीराज योगी, अर्चना शर्मा ,अल्पना गर्ग एवम् सन्जू श्रृंगी की कविताएं टॉप चार में
कोटा / बाल साहित्य मेले के दौरान रचनाकारों को बाल कविताएं लिखने के लिए प्रेरित करने के लिए गांधी जयंती पर ” महात्मा गांधी ” विषय पर बाल कविता प्रतियोगिता का आयोजन “संस्कृति,साहित्य, मीडिया फोरम, कोटा द्वारा किया गया। काव्य प्रतियोगिता में रचनाकार योगीराज योगी, अर्चना शर्मा ,अल्पना गर्ग एवम् सन्जू श्रृंगी टॉप
चार घोषित की गई हैं। विजेता साहित्यकारों को आगामी किसी कार्यक्रम में समान रूप से पुरस्कृत किया जाएगा, जिसकी सूचना उन्हें प्रथक से व्यक्तिगत प्रेषित कर दी जाएगी।
प्रतियोगिता का परिणाम देश की विख्यात बाल साहित्यकार डॉ. विमला भंडारी निवासी सलूंबर जिला द्वारा घोषित किया गया। उनके सुझाव पर प्रथम, द्वतीय और तृतीय घोषित नहीं कर टॉप चार घोषित किया गया है। उन्होंने सभी रचनाकारों की रचनाओं की सराहना की है।
प्रतियोगिता में डॉ. युगल सिंह, डॉ. अपर्णा पांडेय , श्यामा शर्मा, रीता गुप्ता ‘ रश्मि ‘, अर्चना शर्मा , अक्षयलता शर्मा, राम मोहन कौशिक, डॉ सुशीला जोशी , राम शर्मा ‘काप्रेन’ , महेश पंचोली , रेणु सिंह राधे, योगीराज योगी, मोहन वर्मा, डॉ संगीता देव, रघुनंदन हटीला, दिलीप सिंह हरप्रीत , अल्पना गर्ग, संजू शृंगी, अनुज कुमार कुच्छल ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।
—————
प्रेषक :
डॉ. प्रभात कुमार सिंघल
संयोजक
संस्कृति,साहित्य,मीडिया फोरम, कोटा