भुवनेश्वर। मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर ने 27-28 जनवरी को स्थानीय यूनिट-3 स्थित नेत्रहीन सभागार में दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई है। प्रदर्शनी का औपचारिक रुप से उद्धाटन बतौर मुख्यअतिथि चंदना दास,एसडब्लूएआर ने की। गौरतलब है कि मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा जूही अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित इस दो दिवसीय प्रदर्शनी सह विक्री आयोजन में कटक-भुवनेश्वर के कुल 30 स्टॉल लगे हैं।
मामस,भुवनेश्वर ने लगाई दो दिवसीय प्रदर्शनी
मुख्य अतिथि चंदना दास ने अपने संदेश में यह बताया कि आज नारी सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को स्वावलंबी होना बहुत जरुरी है और यह प्रदर्शनी सह विक्री आयोजन निश्चित रुप से स्वरोजगार से जुड़ी मारवाड़ी महिलाओं को प्रोत्साहित करेगी। वहीं अध्यक्षा जूही अग्रवाल ने बताया कि यह मामस केन्द्र के दिशानिर्देश के आधार पर महिलाओं को स्वरोज के प्रति जागरुक और प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सफल प्रकल्प है। आयोजन में जूही अग्रवाल,अध्यक्षा,सचिव शिवांगी गोयनका,कोषाध्यक्षा रिंकू दरुका,प्रवीणा भण्डारी,स्नेहा गुप्ता और नीलम अग्रवाल आदि का पूर्ण सहयोग देखा गया। प्रदर्शित स्टॉल हस्तनिर्मित वस्त्रों,आभूषणों,गृहसज्जा की सामग्रियों और अन्यान्य घरेलू काम में आनेवाली सामग्रियों से सजी नजर आईं।
एक निवेदन
ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।
RELATED ARTICLES