Tuesday, March 18, 2025
spot_img
Homeवार त्यौहारमारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर का होली मिलन

मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर का होली मिलन

भुवनेश्वर। स्थानीय जनता मैदान,जयदेवविहार में मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर ने अलग-अलग दो सत्रों में क्रमशः सुबह में होली खेली तथा शाम को होलीबंधु मिलन आयोजित किया जो हरप्रकार से  यादगार रहा।आयोजन के आकर्षण का मुख्य केन्द्र मशहूर गायक आदित्य नारायण की सुमधुर गायकी रही। वहीं सम्मानित अतिथि के रुप में बीजेपी,ओड़िशा प्रदेश के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुदर्शन गोयल तथा राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार थे जिनका राजस्थानी परम्परानुसार स्वागत अध्यक्ष संजय लाठ,होली आयोजन कमेटी के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल, संरक्षकः सुरेश अग्रवाल,संरक्षकः सुरेन्द्र कुमार डालमिया,संरक्षकः चेतन टेकरीवाल,उपाध्यक्ष पवन गुप्ता,प्रकाश बेताला आदि द्वारा किया गया।

आयोजन समिति की ओर से सुभाष अग्रवाल ने  सभी अतिथियों  का स्वागत  किया। हीं संजय लाठ ने कहा कि कि मौसम के बदलते मजाज के अनुसार मारवाड़ी सोसायटी ने भी अपना मिजाज बदला और प्रदेश में बीजेपी सरकार के गठन में अपना बहुमूल्य मत दिया। यह समाज हमेशा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने हेतु संकल्पित है।
सम्मानित अतिथि सुदर्शन गोयल ने बताया कि वे भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसायटी के सामाजिक,धार्मिक तथा राज्य सरकार के सभी कार्यों से परिचित हैं और आश्वस्त करते हैं कि समाज को आगे भी राज्य सरकार से पूरा सहयोग मिलता रहेगा। वहीं सांसद राज्यसभा सुजीत कुमार ने बताया कि यह मारवाड़ी समाज अपने निःस्वार्थ सेवाभाव के लिए जाना जाता है जिसका प्रत्यक्ष रुप मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर है। लगभग साढ़े दस बजे रात तक चलनेवाले बंधुमिलन में लगभग दस हजार लोगों ने गायक आदित्य नारायण का सुमधुर गायन सुना तथा प्रीतिभोज में राजस्थानी अल्पाहार तथा रात्रि प्रीति भोजन किया।सोसायटी के सचिव जितेन्द्र मोहन गुप्ता ने मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के समाजहित तथा प्रदेश हित से संबंधित योगदानों की जानकारी दी। अंत में आभार प्रदर्शन किया संस्था के कोषाध्यक्ष सीए सुरेन्द्र अग्रवाल ने ।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार